बिटकॉइन में 1.5 अरब डॉलर निवेश के ऐलान के बाद उद्योगपति एलन मस्क ने एक और डिजिटल करेंसी(Dogecoin) को लेकर ट्वीट किया. उसका असर ऐसा हुआ कि उसकी कीमत में एक दिन में 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
10 फरवरी को एलन मस्क ने Dogecoin को खरीदते हुए डिजिटल करेंसी के प्रति झुकाव को जाहिर किया. दुनिया में हजारों वर्चुअल करेंसी मौजूद है लेकिन निवेश और ट्रेडिंग टॉप क्रिप्टो करेंसी में होती है. हर करेंसी अपना प्रोजेक्शन दिखाती है, जो आप उनकी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं. बिटकॉइन मार्केट में सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा सर्कुलेटेड वर्चुअल करेंसी है. इसकी मार्केट कैप 835 अरब डॉलर है.
वर्तमान में बिटकॉइन की 32.53 लाख पर ट्रेडिंग हो रही है, और जनवरी 2021 के आसपास 52 प्रतिशत तक रिटर्न दे चुकी है. बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है जो पीयर-टू-पीयर तकनीक पर काम करती है, जिसमें किसी सेंट्रल अथॉरिटी का लेना देना नहीं है.
कई altcoins बिटकॉइन के अलावा अन्य डिजिटल मुद्राओं के लिए भी इस्तेमाल किया जाने वाला एक शब्द है. इसने पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है.
जानिए कुछ मशहूर Altcoins के बारे में
1- Dogecoin
मार्केट कैप: 679.36 अरब कीमत- 5.29 रुपए रिटर्न YTD: 1240%
एलन मस्क के ऐलान के बाद Dogecoin की कीमतों में 24 घंटों के अंदर बुधवार को 16 प्रतिशत की उछाल देखी गई. इससे पहले एलन मस्क ने अपने टि्वटर बायो में बिटकॉइन का जिक्र किया था. इस कारण उसकी कीमतों में 20 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ. अगर आपको Dogecoin के बारे में नहीं पता तो ये डिसेंट्रलाइज्ड पीयर-टू-पीयर डिजिटल करेंसी है, जिससे आसानी ले ऑनलाइन पैसा भेजा जा सकता है. ये इंटरनेट करेंसी है. शीबा इनु एक जापानी कुत्ता है और डॉगकोइन का प्रतिनिधित्व करता है.
ऐसे सकते हैं खरीद Dogecoin को खरीदने के कई तरीके हैं. आप इन्हें खरीद सकते हैं, इसका व्यापार कर सकते हैं. इसकी वेबसाइट बताती है कि “आप हमारी कम्युनिटी में भाग लेकर आप डॉगकॉइन का उपयोग कर सकते हैं. अगर ये आपका तरीका नहीं है तो अपना पहला डॉगकोइन आप faucet से हासिल कर सकते हैं. Faucet एक वेबसाइट है, जो आपको छोटी संख्या में Dogecoin उपलब्ध कराती है, ताकि आप इसे समझ सको. माइनिंग केवल एडवांस यूजर्स के लिए है, क्योंकि इसके लिए बहुत सारे तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता होती है.
2-Ethereum मार्केट कैप: 197.32 अरब कीमत- 1,25,229 रुपए रिटर्न YTD: 136%
बिटकॉइन जहां तक सिर्फ एक करेंसी है, इथेरियम एक टोकन के रूप में काम करता है और कोई भी ऐप्लीकेशन डिसेंट्रलाइजेशन लेजर के रूप में काम कर सकता है. Ethereum की वेबसाइट कहती है कि “Ethereum एक ऐसी तकनीक है जो डिजिटल मनी, ग्लोबल पेमेंट और ऐप्लीकेशन के लिए घर है. कम्युनिटी डिजिटल इकोनॉमी को बूम करने के लिए बनाई जाती है, ताकि क्रिएटर ऑनलाइन नए तरीकों से पैसा कमा सकें. ये सभी के लिए है, आप दुनिया के जिस भी कोने में मौजूद हों. आपको जो चाहिए वो इंटरनेट पर मौजूद है.
3-XRP Ripple मार्केट कैप: 23.23 अरब कीमत- 37.49 रुपए रिटर्न YTD: 117%
XRP करेंसी का इस्तेमाल पेमेंट नेटवर्क के लिए किया जाता है. रिपल एक प्री-माइन्ड करेंसी है और बिटकॉइन, Ethereum और Dogecoin जैसे काम नहीं करती है. इस करेंसी का इस्तेमाल क्रॉस बॉर्डर सेटलमेंट के तौर पर किया जाता है. कई बैंकों की इसके साथ पार्टनरशिप है ताकि वो अपने क्रॉस बॉर्डर पेमेंट में सुधार कर सकें. हाल ही में अमेरिकी सिक्योरिटीज़ और एक्सचेंज कमीशन ने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म के खिलाफ लॉ सूट फाइल किया है. ये लॉ सूट अवैध रूप से अपंजीकृत प्रतिभूतियों की बिक्री को लेकर दर्ज हुआ है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।