Bitcoin ने एक और नया रिकॉर्ड बना दिया है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते बिटकॉइन की कीमतों ने रिकॉर्ड ऊंचाई (Bitcoin record price) छू ली है. क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के बाजार में बिटकॉइन की वैल्यू (Bitcoin value) 63000 डॉलर के पार निकल गई. आज बिटकॉइन का भाव 47,43,654 रुपए प्रति क्वॉइन पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 24 घंटे में इसमें बड़ा उछाल आया है. बिटकॉइन में निवेश करने वालों की किस्मत चमक गई है. साल में यह चौथी बार है, जब बिटकॉइन की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी दिखाई दी है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से सिस्टम में डाले गए 1.9 ट्रिलियन डॉलर के चलते ग्लोबल मार्केट में तेजी है. बिटकॉइन की कीमतों (Bitcoin record price) में भी इसकी वजह से उछाल आया है. पिछले कुछ समय से बिटकॉइन के अलावा दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में भी तेजी देखने को मिली है. लोगों का क्रिप्टो के प्रति रूझान बढ़ा है. इंडियन मार्केट में भी चर्चा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अपनी क्रिप्टो लाने की तैयारी कर रहा है. वहीं, इन सब खबरों के बीच बिटकॉइन रिकॉर्ड बना रहा है. एक साल पहले बिटकॉइन की कीमत महज 5000 डॉलर थी. उस वक्त जिसने इसमें पैसा लगाया होगा उसकी चांदी हो गई होगी.
बिटक्वाइन में दुनिया के कई बड़े इन्वेस्टर्स ने पैसा लगाया है. पिछले महीने ही इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक ऐलन मस्क ने भी इसमें निवेश किया था. करीब 1.5 बिलियन डॉलर के इंवेस्टमेंट के साथ मस्क ने यह भी कहा था कि टेस्ला कार की कीमत बिटकॉइन में भी लेगी. मार्केट एक्सपर्ट मानते हैं कि बिटक्वाइन की कीमतें (Bitcoin record price) एक बार फिर बहुत तेजी से बढ़ेगी और इसे रोकना किसी के लिए भी संभव नहीं होगा.
क्रिप्टोकरेंसी का सफर करीब 350 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ बिटक्वाइन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बन चुकी है. 2009 में आर्थिक संकट के बीच इसे लॉन्च किया गया था. पिछले कुछ वक्त पहले क्रिप्टोकरेंसीज के मार्केट कैप में भी वृद्धि हुई है.
एथेरम ने भी बनाया रिकॉर्ड बिटकॉइन के साथ ही दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरम ने भी रिकॉर्ड कायम किया है. एथेरम मंगलवार को 2228 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था, जो इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है. इस साल के पहले चार महीने में बिटकॉइन की कीमत (Bitcoin record price) में दो गुने से ज्यादा हो गई है. मास्टरकार्ड और टेस्ला जैसी बड़ी फर्में बिटकॉइन में अपनी दिलचस्पी दिखा चुकी हैं. टेस्ला ने डेढ़ अरब निवेश के साथ ही कार के भुगतान के लिए बिटकॉइन को स्वीकार करने का ऐलान किया था.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।