दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन एक बार फिर चर्चा में है. लगातार रिकॉर्ड छूती इसकी कीमतों (Bitcoin price) ने दुनियाभर का ध्यान खींचा हुआ है. पिछले महीने रिकॉर्ड हाई तक पहुंचने के बाद कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी. तब आशंका जताई गई थी कि इसका हाई बन चुका है. लेकिन, अलग-अलग फाइनेंशियल एक्सपर्ट की इस पर अलग राय है. कोई कहता है कि जल्द ही बिटकॉइन का भाव 1 लाख डॉलर के पार निकल जाएगा. कोई इस तर्क से सहमत नहीं है कि इतनी तेजी से कीमतें नहीं बढ़ सकती. क्योंकि, इसकी अपनी सीमाएं हैं.
हकीकत से परे वर्चुअल वर्ल्ड में बिटकॉइन की कीमतें (Bitcoin price) एक बार फिर उछाल मार रही हैं. 50 हजार डॉलर के नीचे फिसलने के बाद एक बार फिर कीमतें 55000 डॉलर के पार निकल गई हैं. पिछले दो दिन में करीब 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पिछले महीने बनाए अपने रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. हॉन्गकॉन्ग में बिटकॉइन 55,600 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था. एक महीने पहले इसका भाव 56 हजार डॉलर के पार निकल चुका है.
अमेरिकी शेयरों में उछाल के बाद ब्लूमबर्ग गैलेक्सी क्रिप्टो इंडेक्स (Crypto Index) दो हफ्ते की ऊंचाई पर है. पेप्परस्टोन ग्रुप लिमिटेड के रिसर्च हेड क्रिस वेस्टन ने बिटकॉइन (Bitcoin) की बढ़ती कीमतों को लेकर एक नोट लिखा है. इस नोट में उन्होंने लिखा कि ये आश्चर्यजनक नहीं होगा अगर बिटकॉइन अपने पिछले महीने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाए. दरअसल, इंडस्ट्री के दिग्गजों की बिटकॉइन में बढ़ती रुचि के चलते इसमें और ज्यादा संभावनाएं दिखने लगी हैं. वहीं, अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज से फाइनेशियल मार्केट में सुधार का फायदा भी बिटकॉइन को मिल रहा है. बता दें, पिछले साल डिजिटल करेंसी में करीब 600 फीसदी का उछाल आया था.
अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भी बिटकॉइन में निवेश किया था. कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीरों में शुमार एलन मस्क (Elon Musk) भी डिजिटल करेंसी पर काफी बुलिश नजर आए थे. टेस्ला के निवेश के बाद बिटकॉइन ने रिकॉर्ड छलांग लगाई थी. लेकिन, बढ़ते दामों पर चिंता जाहिर करने वाला एलन मस्क का ट्वीट शायद क्रिप्टो बाजार (Cryptocurrency market) को रास नहीं आया और एकाएक बिटकॉइन की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इसका भाव 50 हजार डॉलर के नीचे फिसल गया. लेकिन, अब एक फिर इसकी कीमतों में तेजी है और 55 हजार डॉलर के पार निकल चुकी हैं.
क्या मानते हैं एक्सपर्ट्स? दुनियाभर के दिग्गजों की बिटकॉइन की कीमतों (Bitcoin price) को लेकर अलग राय है. कोई मान रहा है कि इसकी कीमतों में बड़ी तेजी आएगी और कीमतें 1 लाख डॉलर के पार भी जा सकती हैं. वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कीमतों में अब रिकॉर्ड तेजी आ चुकी है. सीमित बिटकॉइन होने की वजह से इसका भाव और ज्यादा ऊपर जाता हुआ नहीं दिखेगा. लेकिन, ज्यादातर एक्सपर्ट मानते हैं कि कीमतें अगले एक दो महीने में 60 हजार डॉलर के पार निकल सकती हैं.
क्या है क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन? बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी (Virtual Currency) यानी आभासी मुद्रा है. जैसे दुनिया में बाकि करेंसी होती है, वेसे ही बिटकॉइन है. बिटकॉइन को हम केवल ऑनलाइन वॉलेट में ही रख सकते हैं. बिटकॉइन का आविष्कार सातोशी नाकामोतो ने 2009 में किया था. इस तरह बिटकॉइन एक डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी है. बिटकॉइन का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।