सुप्रीम कोर्ट के बैन हटाने के बाद मार्च 2020 से बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में 300% का इजाफा दर्ज हुआ है. ZebPay के सीईओ राहुल पगड़ीपति ने क्रिप्टोकरेंसी के लेन–देन, लीगल स्टेटस और उससे जुड़े खतरों पर मनी9 से बात की.
भारत में बिटकॉइन का लीगल स्टेटस क्या है?
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) भारत में कभी भी अवैध नहीं रही है, और आरबीआई ने खुद कहा है कि क्रिप्टो करेंसी कानूनी है (वास्तव में, RBI ने क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में ट्रेडिंग के प्रति आगाह किया है). हम इसको लेकर रेग्युलेरिटी क्लेरिटी (नियम–कानून) समझने के लिए तैयार हैं. लेकिन कई मौजूदा कानून क्रिप्टो पर लागू होते हैं, भले ही उनमें क्रिप्टो शब्द शामिल न हो. हमारी लीगल टीम इस बात का विश्वास दिलाती है कि हम ईमानदारी से कानून का पालन करेंगे. हमारा मानना है कि जब तक क्रिप्टो फर्म को रेग्युलेट नहीं किया जाता, ग्राहकों और जनता की सुरक्षा के लिए उन्हें सेल्फ रेग्युलेट करना चाहिए. और एक ऐसा मॉडल पेश करना चाहिए जिसे भविष्य की नीति के तौर पर देखा जाए. भारतीय निवेशकों को जानना चाहिए कि क्रिप्टो भारत में कानूनन है लेकिन उन्हें एक विश्वसनीय एक्सचेंज के माध्यम से निवेश करना चाहिए जो उचित KYC और मनी–लॉन्ड्रिंग विरोधी नीतियों का पालन करता है.
क्या आगे भी बढ़ेंगी बिटकॉइन की कीमतें?
इस छोटे समय में बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों को लेकर कुछ कहना बेहद कठिन होगा. लेकिन लॉन्ग टर्म में इसकी कीमत में इजाफा होने की काफी संभावनाएं हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि बिटकॉइन 2030 तक 1 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा.
बिटकॉइन की कीमतों को कौन नियंत्रित करता है?
ये पूरी तरह वैश्विक निवेशकों की डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है. बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत रुपये के एक अंश से बढ़कर वर्तमान में 17 लाख रुपये से अधिक हो गई है.
भारत में बिटकॉइन यूजर्स कितने हैं? और उनका ऐज प्रोफाइल क्या है?
भारत में अनुमानित रूप से 50 लाख क्रिप्टो निवेशक मौजूद हैं. ZebPay के पास अकेले 35 लाख क्रिप्टो निवेशक हैं. इन निवेशकों की उम्र 25 से 40 साल के बीच की है. कुल भारतीय निवेशकों में महिलाओं की बात करें तो उनकी संख्या करीब 8% है. ZebPay के पास 15% महिला क्रिप्टो निवेशक हैं.
बिटकॉइन में ट्रेड कैसे करें?
बिटकॉइन (Bitcoin) प्राप्त करने का सबसे सरल तरीका, रुपये की औसत लागत है, जिससे कि निवेश की गई औसत कीमत बेस्ट पॉसिबल प्राइज साबित हो. ZebPay की तरफ से हम आपको सलाह देंगे कि लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें. निवेशकों को बिटकॉइन की स्टोरी वैल्यू समझनी चाहिए, बजाए कि शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग और अटकलों के. 3.5 सालों तक बिटकॉइन (Bitcoin) को रखना 99.9% फायदे का सौदा साबित हो सकता है. जो ऐसा किसी भी अन्य निवेश में अभी तक नहीं देखा गया है.
आप किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही शुरुआत कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन को पूरा करने में सिर्फ पांच मिनट का वक्त लगेगा. शुरुआत 100 रुपये से करें, जिसे आप हर दिन, सप्ताह या महीने में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध करते हैं.
इसमें कौन से खतरे शामिल हैं?
किसी भी दूसरे मार्केट के जैसे बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में अस्थिरता रहती है. निवेशकों को उतार चढ़ाव के लिए तैयार रहना चाहिए और केवल जोखिम पूंजी के साथ निवेश करें.
ऐसी रिपोर्ट्स हैं, जिसमें एक्सचेंज बिटकॉइन (Bitcoin) के विड्रॉल की अनुमति नहीं दे रहे हैं. ये क्या मामला है?
ZebPay पर विड्रॉल आसान और जल्दी संभव है. हम दूसरे एक्सचेंज के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं.
बिटकॉइन पर टैक्स कैसे लगता है?
मौजूदा टैक्स कानून की गाइडलाइन को इस्तेमाल किया जा सकता है. और हम अपने सदस्यों को क्रिप्टो से होने वाली आय को दिखाने के लिए प्रोत्साहित कर, पेशेवर सलाह लेने की बात कहते हैं. इससे आगे रेग्युलेटरी क्लेरिटी (नियामक स्पष्टता) लोगों की मदद करेगी.
ऐसी रिपोर्ट्स है कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की राशि बिटकॉइन में मांगी थी, यै कैसे काम करता है?
ऐसे केस मीडिया की सुर्खियां बनते हैं लेकिन रिसर्च बताती है कि 1% से भी कम बिटकॉइन ट्रांजेक्शन में क्रिमिनल एक्टिविटी शामिल होती है. अपराधियों के रुपए, डॉलर या दूसरी परंपरागत करेंसी मांगने की ज्यादा संभावनाएं हैं. और हमारे जैसे एक्सचेंज जो सख्त KYC और मनी–लॉन्ड्रिंग विरोधी नीतियों का कानूनी समर्थन करते हैं.
टीना जैन कौशल
Disclaimer: कॉलम में व्यक्त किए गए विचार लेखक के हैं. लेख में दिए फैक्ट्स और विचार किसी भी तरह Money9.com के विचारों को नहीं दर्शाते.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।