ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों के दौरान 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 1.72 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. जबकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम समान अवधि के दौरान 19.71 फीसदी के उछाल के साथ 81.67 अरब डॉलर हो गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान, डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) में कुल वॉल्यूम 12.59 अरब डॉलर पर रहा है, जो 24 घंटों की क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम का करीब 15.42 फीसदी है. वहीं, स्टेबलकॉइन्स (Stablecoins) में कुल वॉल्यूम 66.78 अरब डॉलर पर रहा है, जो 24 घंटों के क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग वॉल्यूम का करीब 81.77 फीसदी रहा है. बिटकॉइन (Bitcoin) की बाजार में मौजूदगी 0.00 फीसदी बढ़कर 41.87 फीसदी पर पहुंच गई है.
मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी आज सुबह 37,950.46 डॉलर पर ट्रेड कर रही है. रुपये की टर्म में, बिटकॉइन 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 30,15,386 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जबकि, Ethereum 1.46 फीसदी की गिरावट के साथ 2,09,457.1 रुपये पर पहुंच गया है.
Cardano में आया उछाल
वहीं, Cardano 2.27 फीसदी के उछाल के साथ 69.29 रुपये पर पहुंच गया है. और Avalanche 5.26 फीसदी की गिरावट के साथ 5,880.01 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Polkadot की बात करें, तो यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 घंटों में 0.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,388.16 रुपये पर पहुंच गई है.
दूसरी तरफ, Litecoin पिछले 24 घंटों में 0.91 फीसदी गिरकर 8,195.06 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, Tether 0.61 फीसदी के उछाल के साथ 79.16 रुपये पर पहुंच गया है. मीमकॉइन SHIB में 0.64 फीसदी की गिरावट देखी गई है. जबकि, Dogecoin 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 9.7 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Terra (LUNA) 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ 5,794.7 रुपये पर पहुंच गया है.
Solana की बात करें, तो यह क्रिप्टोकरेंसी पिछले 24 घंटों में 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 6,958.1 रुपये पर पहुंच गई है. XRP 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 57.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, Axie 0.21 फीसदी के उछाल के साथ 3,814.7 रुपये पर मौजूद है.
सरकार लेकर आने वाले थी संसद में बिल
आपको बता दें कि सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी और रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021 संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने के लिए लिस्ट किया था. इसे पहले बजट सत्र के लिए भी लिस्ट किया गया था, लेकिन इसे पेश नहीं किया जा सका था, क्योंकि सरकार ने इस पर दोबारा काम करने का फैसला लिया था.
क्रिप्टोकरेंसी पिछले कुछ समय में निवेश के तौर पर लोगों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनकर सामने आया है. खास तौर पर, बड़ी संख्या में युवा इसमें पैसा लगा रहे हैं.