एस एंड पी डाओ जोन्स इंडेक्स ने क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स (Cryptocurrency Index) लॉन्च किए हैं. गुरुवार को दी जानकारी में बताया है कि उन्होंने S&P डिजिटल मार्केट इंडेक्स लॉन्च किया है. इससे अब वॉल स्ट्रीट पर बिटकॉइन और एथेरियम की ट्रेडिंग आ सकेगी. इस कदम से क्रिप्टोकरेंसी को बूस्ट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. भारत में अब तक क्रिप्टोकरेंसी की कानूनी वैधता पर सफाई नहीं है और इसके लिए फ्रेमवर्क पर काम जारी है.
एस एंड पी (S&P) ने क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े तीन इंडेक्स लॉन्च किए हैं – एस एंड पी बिटकॉइन इंडेक्स (S&P Bitcoin Index), एस एंड पी एथेरियम इंडेक्स (S&P Ethereum Index) और एस एंड पी क्रिप्टो मेगा कैप इंडेक्स (S&P Crypto Mega Cap Index). इस साल के अंत तक एस एंड पी डिजिटल मार्केट इंडेक्स सीरीज में कई और अतिरिक्त कॉइन्स जोड़े जाएंगे और कई और बेंचमार्क भी जुड़ेंगे.
ये इंडेक्स क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency Exchange)पर इन डिजिटल ऐसेट्स के प्रदर्शन दिखाएंगे.
S&P DJI has launched a new series of digital asset benchmarks, the S&P Digital Market Indices. These new S&P-branded indices will measure the performance of digital assets listed on recognized open cryptocurrency exchanges, including Bitcoin and Ethereum. https://t.co/NG1EcJZ6jA pic.twitter.com/AjZUKuOevD
— S&PDowJonesIndices (@SPDJIndices) May 4, 2021
एस एंड पी ने कहा है कि ये इंडेक्स डिजिटल करेंसी की कमतों का डाटा क्रिप्टो सॉफ्टवेयर ल्यूका से लेंगे. पिछले साल दिसंबर में इनके साथ साझेदारी का ऐलान किया गया था.
एस एंड पी का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसी एसेट्स का मार्केट लगातार बढ़ रहा है और निवेशकों में बेंचमार्क इंडेक्स को लेकर जरूरत की मांग भी उठी है. डिजिटल मार्केट इंडेक्स से निवेशक आसानी से टेक्नोलॉजी पर आधारित इन नई एसेट क्लास का विश्लेषण कर पाएंगे और अब तक के पारंपरिक मार्केट से जुड़े जोखिम कम कर पाएंगे.
एस एंड पी डाओ जोन्स इंडेक्स के ग्लोबल हेड – इनोवेशन और स्ट्रैटेजी – पीटर रॉफमैन ने कहा है कि जैसे जैसे क्रिप्टोकरेंसी मुख्य धारा में आ रही है वैसे ही अब निवेशकों को ज्यादा भरोसेमंद और पारदर्शी बेंचमार्क के जरिए प्राइसिंग डाटा मिलेगा. वे डिजिटल मार्केट इंडेक्स में और विस्तार पर काम कर रहे हैं.
एक बिटकॉइन का भाव 53,957 डॉलर पर है यानी तकरीबन 39.84 लाख रुपये. इस क्रिप्टोकरेंसी में ऐसेट क्लास के तौर पर निवेश कर रहे हैं, भारत में फिलहाल इसकी कानूनी वैधता पर सफाई नहीं है. फिलहाल बिटकॉइन ही सबसे ज्यादा लोकप्रिय डिजिटल करेंसी है क्योंकि इसकी संख्या सीमित है और जैसे जैसे डिमांड बढ़ेगी इसके भाव में तेजी से उछाल आएगा.
वहीं एथेरियम का भाव 3,273 अमेरिकी डॉलर है, भारतीय करेंसी में 2.41 लाख रुपये से ज्यादा. ये उभरती डिजिटल करेंसी ब्लॉकचेन का इस्तेमाल करती हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।