केंद्र सरकार ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को कोविड-19 वैक्सीन की कीमतें (Vaccine Price) घटाने के लिए कहा है. गौरतलब है कि कई राज्यों ने कंपनियों के तय किए कीमत का विरोध किया था और कहा था कि इस संकट की घड़ी में मुनाफा कमाने की कोशिश की जा रही है. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वैक्सीन की कीमतों पर चर्चा हुई है. उम्मीद लगाई जा रही है कि अब वैक्सीन उत्पादक नई कीमतों का ऐलान कर सकते हैं.
भारत बायोटेक ने कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए 600 रुपये प्रति डोज की है तो वहीं निजी अस्पतालों के लिए ये 1200 रुपये प्रति डोज है.
वहीं पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के लिए राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति डोज बताया है तो वहीं निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति डोज कीमत तय की है.
वहीं केंद्र सरकार को दोनों वैक्सीन 150 रुपये प्रति डोज पर दी जा रही है.
कई राज्यों ने वैक्सीन की कीमतों का विरोध किया था. वहीं दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ये समय मुनाफा कमाने का नहीं है.
1 मई से देशभर में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा. इसके तहत 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग वैक्सीन के लिए पात्र होंगे. कई राज्यों ने मुफ्त वैक्सीनेशन का ऐलान किया है.