कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने का सबसे कामयाब हथियार वैक्सीनेशन ही है. भारत में अब तक 5.33 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है और इसमें लगातार वृद्धि हो रही है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के CEO आर एस शर्मा का कहना है कि इसमें तेजी के लिए जल्द ही एक दिन में 50 लाख लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाई जा सकेगी. अब तक देश में एक दिन में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32.5 लाख है जबकि 24 मार्च को 23 लाख लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया.
इसमें तेजी के लिए कोविन पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान बनाई गई है. कोविन पर अब तक 5.5 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. कोविन पोर्टल पर लोग आसानी से रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर टिका लगवा सकते हैं. हालांकि लोग रजिस्ट्रेशन कराए बिना सीधा अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. शर्मा मानते हैं कि ऐसा करने से बचना चाहिए और कोविन पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही सेंटर पर जाना चाहिए. ऐसा कहने के पीछे उनका मानना है कि कई बार एक ही सेंटर पर भीड़ बढ़ जाती है जिससे उनकी बारी नहीं आ पाती. साथ ही इससे कोरना से जुड़े ऐहतियात वाले प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं हो पाता.
शर्मा ने ये भी साफ किया कि अब दूसरे डोज के लिए खुद ही शेड्यूल कराना होगा – ये अब ऑटोमेटिक नहीं होगा. हालांकि पहले डोज के बाद आपको रिमाइंडर जरूर आएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविन पर रजिस्ट्रेशन से गलतियों की आशंका कम रहेगी. जिसे कोवैक्सीन लगाई गई है उसे दूसरा डोज भी कोवैक्सीन का ही लगवाया जा सकेगा.