COVID Update: भारत में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 2,17,353 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल 1,42,91,917 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है. बढ़ते मामलों के साथ देश में एक्टिव मामले तेजी से बढ़े हैं. भारत में फिलहाल 15 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के अपडेट के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित हैं. ये लगातार 37वां दिन था जब कोरोना मामले में वृद्धि दर्ज की गई है.
पिछले 24 घंटों में केविड-19 की वजह से 1185 लोगों की जान गई है. इससे पहले 19 सितंबर 2020 को कोरोना की पहली लहर के उच्चतम स्तरों के दौरान एक दिन में इतने लोगों की मृत्यु हुई थी. देश में अब तक 1,74,308 लोग कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.
COVID Update: रिकवरी रेट में में लगातार कमी आई है. देश में फिलहाल 15,69,743 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 10.98 फीसदी है. रिकवरी दर फिसलकर 87.80 फीसदी हो गई है. आपको बता दें कि 12 फरवरी को भारत में 1,35,926 एक्टिव मामले थे, इस दौरान संक्रमण के मामलों में कमी आई थी और रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार निकल गया था.
अब तक 1,25,47,866 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. भारत में मृत्यु दर फिलहाल 1.22 फीसदी पर है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक (COVID Update) पिछले 24 घंटों में 27,30,359 को वैक्सीन डोज लगाई गई है जिसमें से 21,70,144 को पहला डोज मिला है और 5.6 लाख से ज्यादा को दूसरी डोज लगाई गई है. अब तक देश में 11,72,23,509 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है.
ICMR के जारी आंकड़ों में बताया गया है कि 15 अप्रैल को भारत में 14,73,210 सैंपल का कोरोना टेस्ट हुआ. इसके साथ ही कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 26,34,76,625 पर पहुंच गया है.