Corona Helpline: परिवार में अगर कोई कोविड-19 पॉजिटिव हुआ हो या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो तो क्या करें, इमरजेंसी होने पर कैसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाएं, इन सब की जानकारी एक कॉल के जरिए भी आप हासिल कर सकते हैं. भारत सरकार ने कोरोना से जुड़ी किसी भी जानकारी या मदद के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की है. ये नंबर है 1075. बुखार, सूखी खांसी या सांस लेने में कोई दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए और इसमें किसी भी तरह की सहायता की जरूरत हो तो वे 1075 पर फोन कर हासिल कर सकते हैं.
इसके अलावा आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के जरिए भी आप जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके तहत 1921 नंबर पर मिस-कॉल करने पर आपकी सेहत का अपडेट लेने के लिए कॉल-बैक आ जाएगा.
हाल ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा था कि 1075 हेल्पलाइन नंबर के जरिए आप वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट ना जारी किए जाने पर भी कॉल कर शिकायत कर सकते हैं.
दिल्ली में 1031 हेल्पलाइन नंबर भी एक्टिव है जहां कोविड-19 से जुड़े मामलों में आपको पूरी सहायता और जानकारी दी जाएगी. वहीं दिल्ली में रहने वाले लोग 1800-111-747 टोल-फ्री नंबर पर भी फोन कर मदद ले सकते हैं. वहीं अगर आपको शहर के किसी भी अस्पताल में बेड सुविधाओं और वेंटिलेटर से जुड़ी जानकारी चाहिए तो ‘दिल्ली कोरोना’ नाम से ऐप भी सर्विस में है.
Corona Helpline: सरकार के जारी लिस्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आप 18001805145 नंबर पर फोन कर कोविड-19 से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं बिहार में 104 पर फोन करना होगा.
वहीं नवी मुंबई में बेड से जुड़ी जानकारी या ऐंबुलेंस की जानकारी चाहिए तो 022-27567460 पर फोन कर सकते हैं. ठाणे में भी +91 8657906791, +91 8657906792, +91 8657906793 नंबरों पर फोन कर आप बेड से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं. पुणे के लिए भी बेड मैनेजमेंट कंट्रोल रूम का नंबर है 02025502110. इसपर फोन कर आप बेड और एंबुलेंस के लिए रजिस्ट्रेशन की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: स्पुतनिक वैक्सीन क्यों है खास?
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।