दुनिया की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अब अपने लोकप्रिय विंडोज 10 (Windows 10) सॉफ्टवेयर का उपयोग करने वालों से शुल्क वसूलेगी. कंपनी ने इसके साथ ही विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को 2028 तक अपना सपोर्ट बढ़ाने का ऐलान किया है. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 पर शुल्क लगाने का यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि अभी भी बहुत से यूजर्स विंडोज 11 का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. विंडोज 11 का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 यूजर्स से शुल्क लेगी, ताकि वो विंडोज 11 में जल्दी से जल्दी शिफ्ट हों.
माइक्रोसॉफ्ट ने पहले विंडोज 10 को अपना सपोर्ट 14 अक्टूबर, 2025 तक देने की घोषणा की थी. कंपनी ने कहा था कि वह 2025 के बाद विंडोज 10 को कोई सपोर्ट नहीं देगी. लेकिन अब माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के लिए अपना सपोर्ट 2028 तक बढ़ाने की घोषणा की है. हालांकि इसके लिए यूजर्स को कीमत चुकानी होगी. हालांकि इसके लिए कितना भुगतान करना होगा, इसका खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है. कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विंडोज 7 ईएसयू प्रोग्राम की तरह विंडोज 10 के लिए भी सालाना शुल्क देना पड़ सकता है.
नहीं होगा सॉफ्टवेयर अपडेट!
कंपनी ने कहा है कि विंडोज 10 के लिए प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट जारी नहीं किया जाएगा, और विंडोज 10 22H2 ही आखिरी अपडेट होगा, जिसे हाल ही में जारी किया गया था. कंपनी अब इसके फीचर्स के बजाये इसकी सुरक्षा पर फोकस करेगी. माइक्रोसॉफ्ट लगातार अपने यूजर्स को विंडोज 11 में अपग्रेड करने की सिफारिश कर रहा है, मौजूदा कंप्यूटर्स को अपडेट करने, नए हार्डवेयर खरीदने या विंडोज 365 जैसे क्लाउड-आधारित जैसे विकल्पों का सुझाव भी दे रहा है. एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट (ESU) प्रोग्राम शामिल किया गया है, जिससे ग्राहक विंडोज 11 को समझ पाएंगे और सपोर्ट समाप्त होने के बाद भी Microsoft उत्पादों को चला सकेंगे.
कंपनी कर रही विंडोज 11 के उपयोग की अपील
गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अक्टूबर 2021 में अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 को रोल आउट करना शुरू किया और मई 2022 में इसे सभी सपोर्टेड डिवाइस के लिए जारी कर दिया था. विंडोज 11 को कई नए फीचर्स और कस्टमाइजेशन के साथ पेश किया गया था. Windows 11 के साथ डिजाइन, इंटरफेस और स्टार्ट मीनू को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं. विंडोज स्टार्ट साउंड में भी आपको बदलाव देखने को मिलेगा. Windows 11 के साथ वेलकम स्क्रीन के साथ Hi Cortana को हटा दिया गया है और लाइव टाइटल भी आपको नए विंडोज में देखने को नहीं मिलेगा. दरअसल, यूजर्स विंडोज 10 सपोर्ट डेट के बाद भी विंडोज 10 का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन नियत तिथि के बाद अतिरिक्त सुरक्षा अपडेट मिलना बंद हो जाएंगे, जिससे आपका सिस्टम असुरक्षित हो जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।