मैक्डोनॉल्ड के बाद देश की दूसरी बड़ी बर्गर चेन बर्गर किंग के मैन्यु से कोल्ड ड्रिंक पेप्सी गायब हो सकती है, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पेप्सी के साथ बर्गर किंग का करार जल्द खत्म हो सकता है और नए करार के लिए बर्गर किंग पेप्सी की प्रतिद्वंदी कंपनी कोक के साथ बातचीत कर रहा है. बर्गर किंग के साथ पेप्सी का करार 10 साल पहले हुआ था. बर्गर किंग 2014 के दौरान भारत में कारोबार के लिए आया था और तभी के साथ इसका पेप्सी के साथ करार चल रहा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बर्गर किंग की कोका कोला के साथ बातचीत चल रही है और अगली तिमाही के अंत तक इसकी घोषणा हो सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोका कोला अपने कोक विद मील कारोबार को तेजी से बढ़ा रहा है और इसकी फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म थ्राइव में भी 15 फीसद हिस्सेदारी है जिसका 14 हजार से ज्यादा रेस्टोरेंट्स के साथ करार है. ऐसे में कोक के साथ बर्गर किंग की डील से दोनों कंपनियों को फायदा हो सकता है.
भारत में कोका कोला 5 अलग-अलग ब्रांड्स के नाम से कोल्ड ड्रिंक बेचता है, ये ब्रांड्स कोक, थम्स-अप, स्प्राइट, मिनट मेड और जॉर्जिया कॉफी हैं और बर्गर किंग के रेस्टोरेंट्स पर अब ये सभी ब्रांड्स उपलब्ध होने की संभावना है, इस डील के बाद कोका-कोला की पहुंच बर्गर किंग के सभी 391 आउटलेट्स में हो जाएगी.