रिलायंस एडीए समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी की मुसीबतें टलने का नाम नहीं ले रही हैं. अब अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल अंबानी और टीना अंबानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA), 1999 के तहत दायर मामले की जांच में शामिल हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से अनिल अंबानी से पूछताछ के अगले ही दिन टीना अंबानी मंगलवार को जांच एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश हुईं.
क्या है मामला
यह अनिल अंबानी की कंपनियों में निवेश से जुड़ा एक नया मामला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल अंबानी की विदेशों में कुछ संपित्तयां हैं जिनका उन्होंने भारत में खुलासा नहीं किया है. इसके अलावा भारत से विदेश में पैसा भेजने के भी आरोप हैं. अनिल अंबानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेज्मेंट एक्ट (FEMA) की अलग-अलग धाराओं के तहत दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बैलार्ड एस्टेट एरिया में फेडरल एजेंसी के ऑफिस में उपस्थित हुए थे. विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) की विभिन्न धाराओं के तहत दायर एक नए मामले में अंबानी के बयान को दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल अंबानी सुबह 10 बजे ईडी के मुंबई ऑफिस पहुंचे. उनके ऑफिस के अधिकारी उनका बाहर इंतजार कर रहे थे. ईडी के अधिकारियों ने उनसे करीब सात घंटे पूछताछ की.
पहले भी हो चुकी है पूछताछ
ईडी के सामने अनिल अंबानी की यह पहली पेशी नहीं है. इससे पहले भी अनिल अंबानी 2020 में यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए थे. अनिल अंबानी को पिछले साल अगस्त में भी इनकम टैक्स की तरफ से काले धन विरोधी कानून के तहत नोटिस जारी किया गया था. अनिल अंबानी को दो स्विस बैंक खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित धन पर कथित तौर पर 420 करोड़ रुपये की कर चोरी के लिए यह नोटिस जारी किया गया था.