Anupam Rasayan में क्यों आई बड़ी गिरावट, AGI Greenpac में क्यों लगा अपर सर्किट?
देश में विशेष प्रकार का केमिकल बनाने वाली कंपनी Anupam Rasayan के शेयर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट देखने को मिली है. दो दिन में यह शेयर 11 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है.
देश में विशेष प्रकार का केमिकल बनाने वाली कंपनी Anupam Rasayan के शेयर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेज गिरावट देखने को मिली है. दो दिन में यह शेयर 11 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है. क्योंकि तीन मई को शेयर 1212.05 रुपए पर बंद हुआ था और 5 मई को शेयर ने इंट्राडे में 1060.70 का निचला स्तर छुआ.
दरअसल इस गिरावट के पीछे वजह इस साल शेयर में आई तेजी के बाद ब्रोकरेज हाऊस जेफरीज की ओर से शेयर की रेटिंग में आया बड़ा डाउनग्रेड है. इसके बावजूद चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे मजबूत रहे हैं. वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 42.9 करोड़ रुपए से 32.9 फीसदी बढ़कर 56.6 करोड़ रुपए पर रहा है. जेफरीज ने शेयर की रेटिंग Buy से बदल कर अंडरपरफॉर्म कर दी है. हालांकि लक्ष्य 905 रुपए से बढ़ाकर 965 रुपए कर दिया है जो कि मौजूदा भाव से नीचे ही है. दो दिन की गिरावट के बावजूद शेयर इस साल करीब 58 फीसदी ऊपर है और दूसरा कारोबार की ग्रोथ में धीमेपन की आशंका. जेफरीज ने इस कंपनी के FY24 और FY25 के मुनाफे के अनुमान में क्रमश: 6 और 9 फीसदी की कमी की है.
AGI Greenpac में 20% का उछाल
HSIL से बदलकर AGI Greenpac के नाम से कारोबार करने वाली कंपनी के शेयर में शुक्रवार को 20 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग गया और शेयर ने 496..10 के 52 वीक हाई को touch किया. वजह है चौथी तिमाही के बेहद शानदार नतीजे जिसमें कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही 2 गुना से ज्यादा बढ़ा है. चौथी तिमाही में AGI Greenpac का मुनाफा तिमाही दर तिमाही 53.1 करोड़ रुपए से 104.9 फीसदी बढ़कर 108.8 करोड़ रुपए पर रहा है. तिमाही के दौरान कंपनी की आय 22.5 फीसदी बढ़ी है. पिछली तिमाही में 570.4 करोड़ रुपए की तुलना में आय बढ़कर 698.97 करोड़ रुपए पर रही है.
कंपनी का कामकाजी मुनाफा 109.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 176.9 करोड़ रुपए पर रहा है. यानी कि मार्जिन 19.2 फीसदी से बढ़कर 25.3 फीसदी पर रहे हैं.. जोकि तिमाही दर तिमाही 6 फीसदी से ज्यादा का सुधार है. साल दर साल कामकाजी मार्जिन में लगभग 10 फीसदी का सुधार हुआ है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी के मार्जिन 15.8 फीसदी पर रहे थे. इसके अलावा मैनेजमेंट ने FY24 के लिए 15-18% की आय ग्रोथ और 21-23% के मार्जिन का गाइडेंस दिया है. अक्टूबर 2022 में किए गए Hindusthan National Glass के अधिग्रहण को लेकर मैनेजमेंट को उम्मीद है कि कंपनी टेकओवर के 9 महीने के अंदर ब्रेक ईवन कर लेगी यानी मुनाफे में आ जाएगी.