Startups में फंडिंग को लेकर चल रही दिक्कतों के बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे valuable edtech starup Byju’s $1 अरब डॉलर की रकम जुटाने के बेहद करीब है. ये रकम इक्विटी और कर्ज से जुड़े instruments के मिश्रण से जुटाई जाएगी.Byju’s की इक्विटी से $70 करोड़ डॉलर और बकाया $30 करोड़ डॉलर कर्ज से जुड़े instruments के जरिए जुटाने की योजना है.माना जा रहा है कि ये फंडिंग Byju’s के 22 अरब डॉलर के मौजूदा वैल्युएशन पर ही होगा और अगले एक महीने में ये डील पूरी हो सकती है.इस फंडिंग के लिए कंपनी की Oaktree Capital Management, Apollo Management और Davidson Kempner Capital Management जैसी US की asset management firms के साथ बातचीत चल रही है.इस फंडिंग के जरिए Byju’s को संभावित कर्ज संकट से बाहर निकलने में मदद मिलेगी.इस रकम का इस्तेमाल 2021 में उठाए गए $1.2 अरब डॉलर के टर्म लो बी को चुकाने में किया जाएगा.
Jp Associates ने फिर किया डिफॉल्ट
कर्ज संकट से जूझ रही JP Associates ने 3,956 करोड़ रुपए के लोन भुगतान पर डिफॉल्ट कर दिया है. कंपनी की ओर से ये भुगतान 30 अप्रैल तक करना था जिस पर पेमेंट नहीं हो पाया है. 3,956 करोड़ रुपए की कुल रकम में से 1642 करोड़ रुपए की मूल रकम थी और 2314 करोड़ रुपए का ब्याज भुगतान शामिल है.डिफॉल्ट की गई इस रकम में कई बैंकों का पैसा शामिल है जिसमें वर्किंग कैपिटल के साथ-साथ लंबी अवधि के लोन और FCCB यानी foreign currency convertible bonds का भुगतान भी शामिल था.2037 तक कंपनी को कुल 29,277 करोड़ रुपए के कर्ज का भुगतान करना है .हालांकि कंपनी का कहना कि पूरे कर्ज की री-स्ट्रक्चरिंग पर काम चल रहा है.कंपनी का कहना है कि प्रस्तावित SPV या Special Purpose Vehicle के ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होने पर कुल देनदारी में 18,106 करोड़ रुपए की कमी होगी.जिसके लिए NCLT की मंजूरी आना बाकी है..और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कंपनी ने डिफॉल्ट किया है.बीते 1 महीने में ये दूसरी बार है जब कंपनी ने डिफॉल्ट किया है. इससे पहले 1 मई को भी खबर आई थी कि कंपनी ~4161 करोड़ रुपए का लोन नहीं चुका पाई है.जिसकी 31 मार्च 2023 तक की डेडलाइन थी.