1. पचास अरब डॉलर के हाइड्रोजन प्रोजेक्ट पर अकेले काम करेगा अदानी ग्रुप अदानी समूह ने तय किया है कि 50 अरब डॉलर के हाइड्रोज प्रोजेक्ट पर वह आगे बढ़ेगा, चाहे इसके लिए उसे TotalEnergies का साथ मिले या न मिले. टोटल एनर्जी ने फ्रॉड के एक आरोप की वजह से अदानी के साथ बने जेवी में निवेश रोक दिया है. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, अदानी समूह की कंपनियां अदानी पोर्ट्स और अदानी एयरपोर्ट्स बॉन्ड मार्केट के जरिए 1500-1500 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी कर रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में कुल 10 हजार करोड़ रुपए के कर्ज लेने की अदानी समूह की योजना है.
2. LIC का मुनाफा 14 गुना बढ़ा देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने तिमाही नतीजे घोषित किए हैं. पिछले साल की जून तिमाही के मुकाबले इस साल जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 14 गुना बढ़कर 9544 करोड़ रुपए रहा… हालांकि बीती मार्च तिमाही के मुकाबले मुनाफा 29 फीसद घटा… मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13428 करोड़ रुपए था..
3. SAT से मिली NSE को राहत सिक्योरिटीअपीलेट ट्राइब्यूनल यानी SAT ने कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी के उस आदेश पर रोक लगा दी है जिसमें सेबी ने डार्क फाइबर मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 62 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था. SAT ने सेबी के आदेश को नियमों के खिलाफ पाया है.
4. ओला को हुआ 1522 करोड़ रुपए का नुकसान ओला का संचालन करने वाली कंपनी ANI टेक्नोलॉजीस को वित्त वर्ष 2022 में 1522 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है… बीते वर्ष यानी वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का घाटा 1116 करोड़ रुपए का था. इस घाटे की मुख्य वजह कंपनी के खर्च बढ़ना है…
5. NCLT ने Srei कंपनियों को खरीदने की योजना पर मुहर लगाई बैंकरप्शी कोर्ट NCLT की कोलकाता बेंच ने twin Srei कंपनियों के रेजोल्युशन प्लान पर मुहर लगा दी है. सरकारी कंपनी नेशनल एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी ने दोनों कंपनियों को खरीदने का प्रस्ताव रखा है.
6. होटल बिजनेस के डिमर्जर से होगा ITC को फायदा ITC की 112वीं एनुअल जनरल मीटिंग में इसके CMD संजीव पुरी ने कहा कि होटल कारोबार के डीमर्जर से पूंजी आवंटन में सुधार होगा और संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल होगा. उन्होंने कहा कि इससे शेयरधारकों को भी फायदा होगा.
7. स्टार्टअप को बैकिंग के लिए Zerodha ने किया आवंटन Zerodha के फाउंडर नितिन कामथ ने बताया है कि कंपनी ने अपने स्टार्टअप एक्सीलरेटर फंड Rainmatter के लिए 1,000 करोड़ रुपए का आवंटन बढ़ाया है. इस फंड ने पिछले सात साल में करीब 400 करोड़ रुपए का निवेश किया है.
8. अमेरिका-यूरोप की दो कंपनियां डूबीं यूरोप और अमेरिका दोनों ही जगह से दो बड़ी कंपनियों के डूबने की खबर आई. 400 स्टोर और सालाना 1.2 पाउंड वाली यूके की रिटेल कंपनी विल्को दिवालिया होगी. कंपनी में काम करने वाले 12000 कर्मचारियों की नौकरी दांव पर है. अमेरिकी कंपनी Wework भी डूब गई है. शेयर बाजार में इस कंपनी का शेयर लगभग शून्य पर आ गया.
9. रेमंड के शेयरों में हलचल जून तिमाही में बेहतरीन नतीजों की वजह से शुक्रवार को रेमंड के शेयरों में हलचल देखी गई और यह 2000 के लेवल को पार कर गए. जून तिमाही रेवेन्यू और एबिट्डा दोनों के लिहाज से कंपनी के लिए अब तक की सबसे अच्छी पहली तिमाही रही. लेकिन इसके शेयरों में काफी हलचल रही. कारोबार के दौरान शेयर करीब 2.5 फीसद की तेजी के साथ 2021.95 रुपए की ऊंचाई तक पहुंच गए थे, लेकिन अंत में मामूली गिरावट के साथ रुपए 1968 पर बंद हुए.
10. HCL Tech शेयरों में क्यों आया उछाल HCLTech को Verizon Business से करीब 2.1 अरब डॉलर का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस खबर के आने के बाद शुक्रवार को कारोबार के दौरान HCL Tech करीब 5 फीसद की तेजी के साथ 1186.70 रुपए पर पहुंच गया. हालांकि कारोबार के अंत में यह 3.24% की तेजी के साथ 1171.35 रुपए पर बंद हुआ.
11. इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर 15% उछला इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर शुक्रवार को शेयर बाजार में करीब 15 फीसद तक उछल गए. बैंक ने बताया है कि केयर रेटिंग्स ने उसके 10 हजार करोड़ रुपए के प्रस्तावित सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट को CARE A1 + की रेटिंग दी है. कारोबार के दौरान बीएसई पर बैंक के शेयर करीब 15 फीसद की उछाल के साथ 31.09 रुपए पर पहुंच गए. अंत में यह करीब 13 की तेजी के साथ 30.49 रुपए पर बंद हुए.
12. IRCTC में उछाल इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC के शेयर में फिर तेजी का दौर आता दिख रहा है. शुक्रवार को कारोबार के दौरान बीएसई पर IRCTC के शेयर करीब 5 फीसद की तेजी के साथ 679.60 रुपए की ऊंचाई तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में यह 2.52% की तेजी के साथ 662.65 रुपए पर बंद हुए.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।