रिलायंस रिटेल जुटा सकती है 2.5 अरब डॉलर रिलायंस रिटेल वेंचर्स सितंबर अंत तक 2.5 अरब डॉलर रकम जुटा सकती है. कंपनी इसके लिए विदेशी निवेशकों से बातचीत में लगी है... न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. हालांकि रिलायंस समूह ने अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की है. रिलायंस रिटेल का आईपीओ लाने का समूह का प्लान है और यह रकम उससे पहले जुटाई जा सकती है. OCCRP ने अब वेदांता पर लगाए गंभीर आरोप अदानी समूह पर आरोप लगाने वाले Organised Crime and Corruption Reporting Project यानी OCCRP ने अब वेदांता पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. OCCRP ने कहा कि वेदांता ने कोविड संकट के दौरान दौरान पर्यावरण कानून को कमजोर करने के लिए गुपचुप तरीके से सरकार से लॉबीइंग की थी. हालांकि इस खबर का वेदांता के शेयरों पर कोई असर नहीं हुआ. शुक्रवार को कारोबार के अंत में वेदांता के शेयर डेढ़ फीसद से ज्यादा तेजी के साथ 236.15 रुपये पर बंद हुए. जेट एयरवेज को रनवे पर लाने की कोशिश, JKC ने 100 करोड़ दिए Jalan-Kalrock Consortium यानी JKC ने जेट एयरवेज को कर्ज देने वाले बैंकर्स को 100 करोड़ रुपये चुकाए हैं. जेट के रिवाइवल प्लान को National Company Law Appellate Tribunal यानी NCLAT की मंजूरी के 48 घंटे के भीतर ही जेकेसी ने इसका ऐलान कर दिया. जेट के लिए बिड जीतने वाले JKC को 350 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने के लिए 30 सितंबर तक का समय मिल गया है. यूनिलीवर के पूर्व अधिकारी को हायर कर सकती है Ola भाविश अग्रवाल की कंपनी Ola अपने कैब कारोबार के लिए नए सीईओ के रूप में यूनीलीवर के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी हेमंत बख्शी को हायर कर सकती है. अभी कंपनी के फाउंडर भाविश ही इसके सीईओ भी हैं. लेकिन वह कैब कारोबार के बिजनेस सीईओ पद से इस्तीफा दे सकते हैं. JSW Cement लाएगी 4 हजार करोड़ का IPO JSW Cement अगले साल तक करीब 4 हजार करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी कर रही है. JSW Cement के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ जिंदल ने एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी अगले छह महीने में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल करेगी. गैस के दाम बढ़ते ही चढ़ गए ONGC के शेयर केंद्र सरकार ने गुरुवार को घरेलू नेचुरल गैस की कीमत बढ़ाकर 8.6 मीट्रिक मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट्स कर दी है. इस खबर की वजह से शुक्रवार को तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम यानी ONGC के शेयर करीब 6 फीसद चढ़ गए. कारोबार के दौरान बढ़ते हुए ONGC के शेयर 184.65 रुपये तक पहुंच गए. कारोबार के अंत में शेयर 4.25% फीसद की तेजी के साथ 181.65 रुपये पर बंद हुए. Vodafone Idea के शेयर में 15 फीसद का उछाल वोडाफोन आइडिया के शेयर में शुक्रवार को 15 फीसद से ज्यादा का उछाल देखा गया और यह 52 हफ्ते के ऊंचे स्तर 10.40 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी ने हाल में बताया है कि उसने 8,000 ऑप्शनली कन्वर्टिबल डिबेंचर यानी OCD को 6 महीने की डेडलाइन की जगह 18 महीने में रीडेम्पशन करने की बात तय कर ली है. यानी कंपनी को कर्ज चुकाने के लिए और मौका मिल जाएगा. बजाज की कंपनी को मिला NBFC का लाइसेंस बजाज ऑटो की सब्सिडियरी Bajaj Auto Consumer Finance को रिजर्व बैंक से नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यानी NBFC कारोबार के लिए Certificate of Registration मिल गया है. यह लाइसेंस 31 अगस्त को मिला है जिसके बाद अब कंपनी गैर बैंकिंग फाइनेंस कारोबार कर पाएगी.