LIC Housing Finance के चौथी तिमाही के नतीजों से बाजार को काफी निराशा हाथ लगी है. बुधवार 17 मई को दिन के दौरान शेयर 7 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया था. बावजूद इसके कि मुनाफे में गिरावट के अनुमान के विपरीत कंपनी ने बढ़त दर्ज की है. Q4 में कंपनी का मुनाफा साल दर साल ~1118.6 करोड़ रुपए से 5.5 फीसदी बढ़कर 1180.2 करोड़ रुपए पर रहा है . जबकि अनुमान करीब 28% घटकर 800 करोड़ रुपए के आसपास रहने का था. इसके अलावा शुद्ध ब्याज आय यानी NII 1629.9 करोड़ रुपए से 22.1% बढ़कर 1990.3 करोड़ रुपए पर रही है. साथ ही कंपनी के ग्रॉस NPAs तिमाही दर तिमाही 4.76% से घटकर 4.41% पर रहे हैं. पर निराशा की बात है नेट NPAs. नेट NPAs तिमाही दर तिमाही 2.4% से बढ़कर 2.5% पर रहे हैं. साथ ही पिछले एक महीने में यानी नतीजों से पहले शेयर करीब 20 फीसदी का उछाल दर्ज कर चुका है और अनुमान से बेहतर मुनाफे के आंकड़े के बाद अब शेयर में मुनाफावसूली हावी होती नजर आ रही है.
क्यों चर्चा में Vodafone Idea?
देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea को लेकर बुधवार को दो खबरें आई हैं. पहला ये कि Vodafone Idea के ग्राहकों में आगे और भी कमी हो सकती है. और वो इसलिए क्योंकि Vodafone Idea की दो प्रतिद्वंदी कंपनियां Jio और Airtel तेजी से 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं. जब से इन दोनों कंपनियों ने 5G नेटवर्क स्थापित करने की शुरुआत की हैं. तब से लेकर फरवरी 2023 तक Vodafone Idea ने एक मिलियन यानी सिर्फ 10 लाख ग्राहक जोड़े हैं जबकि Airtel ने 1.4 करोड़ और Jio ने 70 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं.फरवरी 2022 से फरवरी 2023 तक मार्केट शेयर 16.1% से घटकर 15.4% पर पहुंच गया है और फरवरी में कंपनी ने 13 लाख 4G ग्राहक गंवाए थे जो 21 महीने में सबसे बड़ा आंकड़ा था. दूसरी खबर ये है कि London-based Vodafone Group ने Vodafone Idea में अपने निवेश की वैल्यू घटाकर जीरो कर दी है. Vodafone Group ने कहा कि Vodafone Idea को कारोबार जारी रखने के लिए पूंजी जुटाने की जरूरत है.कंपनी की पेमेंट को लेकर काफी अनिश्चितता है और ग्रुप से पैसा आने की संभावना न के बराबर है.आपको बता दें कि Vodafone Group कंपनी का एक प्रमोटर है जिसकी 32.29% हिस्सेदारी है और Aditya Birla group के पास 18.07% हिस्सा है सरकार की ओर से 33 फीसदी हिस्सा खरीद के बाद