कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसके बोर्ड ने आदित्य बिड़ला समूह से 2,075 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है. कंपनी ने बताया कि इसके साथ ही आदित्य बिड़ला समूह की अधिकृत शेयर पूंजी को एक लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी भी दी गई है.
वोडाफोन आइडिया ने दी जानकारी
वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी इन प्रस्तावों पर आठ मई को एक असाधारण आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी लेगी. बोर्ड ने 14.87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (4.87 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) के निर्गम मूल्य पर 139.54 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. कंपनी इस राशि का इस्तेमाल अपने परिचालन को वित्तपोषित करने और कर्ज का बोझ कम करने के लिए करेगी.
इतने करोड़ रुपये जुटाने की योजना
इससे पहले कंपनी को 2 अप्रैल को आयोजित एक ईजीएम में सिक्योरिटीज जारी करके 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली थी. वोडाफोन आइडिया ने इक्विटी और कर्ज के माध्यम से 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है क्योंकि वह प्रतिद्वंद्वियों रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की बराबरी करना चाहती है.
सोमवार को शेयर में हो सकती है तेजी
कंपनी के इस ऐलान का असर उसके शेयर पर दिख सकता है. अगले सत्र यानी सोमवार कंपनी के शेयर में तेजी बनी रह सकती है.