वित्त वर्ष 2024-25 के आखिर तक स्पोर्ट्स यूटिलिटीज व्हीकल (SUV) का मार्केट 48 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है. मौजूदा वक़्त में ये कुल कार मार्केट का 43 फीसदी है.
छोटी गाड़ियों की अपेक्षा अब लोगों को बड़ी गाड़ियां ज्यादा पसंद आ रही हैं. आने वाले समय में अलग-अलग ऑटो कंपनी की करीब आधा दर्जन गाड़ियां सड़क पर उतरने को तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-25 के आखिर तक स्पोर्ट्स यूटिलिटीज व्हीकल (SUV) का मार्केट 48 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है. मौजूदा वक़्त में ये कुल कार मार्केट का 43 फीसदी है.
आने वाले समय में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी सुजुकी इंडिया 5 नई एसयूवी लाने वाली है. इसमें टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का रिबैज वर्जन भी शामिल है जो कुछ ही महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. वहीं महिंद्रा की XUV 700 को टक्कर देने के लिए सुजु़की 7 सीटर Y17 एसयूवी लाने जा रही है. ये कंपनी के हरियाणा स्थित खारखोड़ा प्लांट में बनाई जाएगी. वित्त वर्ष 2024 के आखिर तक सुजुकी का 4,75000 एसयूवी बेचने का लक्ष्य है. कंपनी एसयूवी स्पेस में 25 फीसदी मार्केट पर कब्जा जमाने की योजना बना रही है.
ह्युंडई मोटर्स (Hyundai Motors) कुछ ही महीनों में एक्सटर (Exter) नाम से माइक्रो एसयूवी लाने की योजना बना रही है. कंपनी को उम्मीद है कि साल भर में 40000 से 45000 यूनिट बिक जाएंगी. इसी तरह होंडा मोटर्स (Honda Motors) भी अपनी पहली मिड साइज़ Honda Elevate ला रही है. ये अगस्त में भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. वहीं टाटा अपनी एसयूवी रेंज में 2024 तक कर्व Curvv और 2025 तक टाटा सीएरा (TATA Sierra) को शामिल करेगी. निसान (Nissan) इस साल X-Trail और रेनॉ (Renault) न्यू जनरेशन डस्टर 2025 तक लेकर आएंगी. फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉन (Citroen) C5 एयरक्रॉस एसयूवी लॉन्च कर सकती है. स्कोडा भी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी 2025 तक लेकर आएगी. ऐसे में उम्मीद में अगले दो साल में ऑटो सेक्टर में अगले दो साल में एसयूवी का धमाल रहेगा.