Tesla Layoffs: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) दुनिया भर के अपने सेंटर्स से करीब 14,000 से ज्याजा कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. दरअसल, कंपनी इस समय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की मांग में मंदी से जूझ रही है. एलन मस्क ने कहा कि कर्मचारियों की छंटनी की वजह सेंटर्स में कम लोगों की जरुरत है. ज्यादा लोग होने के चलते एक ही काम को कई लोगों द्वारा दोहराया जा रहा है. गौरतलब है कि एलन मस्क इस महीने भारत दौरे पर हैं.
टेस्ला में भी छंटनी दुनिया के टॉप 5 अमीर में से एक एलन मस्क (Elon Musk) की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) दुनियाभर के सभी सेंटर्स से करीब 10 फीसद कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. ब्लूमबर्ग ने Electrek की रिपोर्ट के हवाले से इसकी जानकारी दी है. टेस्ला के सीईओ की तरफ से कर्मचारियों को एक मेल भेजा गया है, जिसमें इस छंटनी की जानकारी दी गई है. मस्क का यह फैसला पूरी कंपनी में लागू होगी और इससे 14,000 से ज्यादा कर्मचारियों को जॉब से हाथ धोना पड़ेगा.
मस्क ने क्या बताई वजह एलन मस्क ने ईमेल में कहा है कि हम कंपनी को विकास के अगले फेज के लिए तैयार कर रहे हैं औऱ इसके लिए कंपनी के हर पहलू पर ध्यान देना जरूरी है. प्रोडक्शन को बढाने के साथ-साथ लागत में कटौती करना भी जरूरी है. इसलिए कर्मचारियों की संख्या कम की जा रही है. उन्होंने आगे लिखा, ‘हमने संगठन का रिव्यू किया और दुनियाभर के अपने सभी ब्रांचों से करीब 10 फीसद कर्मचारियों को कम करने का फैसला लिया है.’
उन्होंने लिखा है, ‘छंटनी के फैसले से मै नफरत करता हूँ लेकिन कंपनी के विकास के लिए यह जरुरी है.’ गौरतलब है कि ट्वीटर से छंटनी के समय भी एलन मस्क का यही बयान था.
पहले भी हुई थी छंटनी गौरतलब है कि टेस्ला ने पिछले साल भी 140,473 कर्मचारियों की छंटनी की थी. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल टेस्ला की गाड़ियों की बिक्री उम्मीद से काफी कम रही और चार सालों में पहली बार किसी तिमाही (quarter) में इसने गिरावट देखा. इसी के साथ टेस्ला के शेयरों में भी इस साल लगभग 31 फीसद की गिरावट दिखी. इस साल यह एसएंडपी 500 इंडेक्स (S&P 500 Index) में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले शेयरों में शामिल है.
एलन मस्क भारत यात्रा पर गौरतलब है कि एलन मस्क इस महीने के अंत तक भारत दौरे पर हैं. इस यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे और भारत में टेस्ला का नया प्लांट खोलने का ऐलान कर सकते हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।