शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में चार का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 23,417.15 करोड़ रुपए गिर गया. इनमें प्रमुख आईटी कंपनियों इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे ज्यादा झटका लगा. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 540.9 अंक या 0.84 फीसद बढ़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और इंफोसिस को बाजार पूंजीकरण में कमी का सामना करना पड़ा.
दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन संयुक्त रूप से 17,386.45 करोड़ रुपए बढ़ा. इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 8,465.09 करोड़ रुपए घटकर 5,68,064.77 करोड़ रुपए रह गया. टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 6,604.59 करोड़ रुपए की गिरावट हुई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 5,133.85 करोड़ रुपए घटकर 5,84,284.61 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 3,213.62 करोड़ रुपए घटकर 15,65,781.62 करोड़ रुपए रह गया.
दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 5,236.31 करोड़ रुपए बढ़कर 11,31,079.20 करोड़ रुपए हो गया. आईसीआईसीआई बैंक ने 3,520.92 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन 6,57,563.38 करोड़ रुपए हो गया. भारतीय स्टेट बैंक ने 1,115.58 करोड़ रुपए जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन 5,17,092.02 करोड़ रुपए हो गया.
Published - November 12, 2023, 02:54 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।