देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी TCS में 19 सालों में पहली बार कर्मचारियों की संख्या में इतनी बड़ी गिरावट दिखी है. इससे पहले वित्त वर्ष 22 और वित्त वर्ष 23 के दौरान टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली थी. उसके पहले भी टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या में ऐसी गिरावट कभी नहीं दिखी.
TCS में पहली बार कर्मचारियों की संख्या घटी गौरतलब है कि टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस (TCS) देश की सबसे बड़ी आईटी (IT) कंपनी है. साल 2004 में टीसीएस की कंपनी को लिस्ट किया गया था और तब से कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी ही हो रही थी. यह पहली बार है जब कंपनी में कर्मचारियों की संख्या इतनी तेजी से घटी है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी में 13,249 कर्मचारियों की कमी हुई है, जिससे वित्त वर्ष 24 के अंत में उसका कुल कर्मचारी आधार घटकर 601,546 हो गया।
कंपनी ने दी जानकारी 12 अप्रैल को कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या में हुई इस बड़ी कमी की जानकारी दी है. अगर जनवरी से मार्च के बीच देखें तो TCS में 1739 कर्मचारियों की कमी हुई है, जो अपने आप में चिंताजनक है. वित्त वर्ष 2023 में 22,600 कर्मचारियों की बढ़ोतरी के साथ कुल कर्मचारियों की संख्या 614,795 थी. FY22 के दौरान कंपनी ने सबसे अधिक 103,546 कर्मचारी थे. कंपनी ने FY21 में कुल 40,185 कर्मचारियों को भर्ती किया था.
साल-दर-साल कर्मचारियों की संख्या में बड़ी गिरावट वित्त वर्ष 22 के दौरान मुंबई स्थित TCS के कर्मचारियों की संख्या में 1.03 लाख की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद, वित्त वर्ष 23 के दौरान TCS के कर्मचारियों की संख्या में 22,600 की बढ़ोतरी दिखी थी, जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी में 13,249 कर्मचारियों की कमी हुई है. अगर साल-दर-साल देखें तो पिछले दो सालों में टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या में लगातार गिरावट दिख रही है, जो चिंताजनक है.
40,000 कर्मचारियों की संख्या का टारगेट टीसीएस के एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने कहा, ‘हम अभी भी वित्त वर्ष 2015 के लिए कुल फ्रेशर्स को नियुक्त करना चाहते हैं. हमारी योजना 40,000 कर्मचारियों की संख्या तक पहुंचने की है. कर्मचारियों की संख्या में गिरावट के बावजूद, कंपनी उन शुरुआती कंपनियों में से एक है, जिसनें कैम्पस के जरिए फ्रेशर्स को नियुक्त किया.
लक्कड़ ने यह भी कहा कि टीसीएस नेशनल क्वालीफायर टेस्ट भी जल्द ही शुरू होगा जहां से कंपनी सीधे छात्रों को काम पर भी रखती है. इस बीच, कंपनी ने जानकारी दी कि उसने 4.5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक वेतन बढ़ोतरी की घोषणा की है, जबकि अच्छा प्रदर्शन करने वालों को 10 फीसद से ज्यादा की वेतन बढ़ोतरी होगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।