भारत की शीर्ष सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) अपने 17,000 करोड़ रुपये के शेयर का बायबैक करेगी. यह बायबैक कार्यक्रम 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक खुला रहेगा. इसके तहत निवेशक 4,150 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर कंपनी को अपने शेयर दे सकते हैं. बायबैक की रिकॉर्ड डेट 25 नंवबर तय की गई थी. इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास 25 नवंबर को TCS के शेयर थे, वो ही इस बायबैक के लिए एलिजिबल होंगे.
कितने शेयर होंगे टेंडर?
छोटे शेयरधारक यानी जिनके पास 2 लाख रुपये से कम के शेयर हैं उनके लिए शेयर एनटाइटलमेंट रेश्यो 17 फीसद है. यानी जिन निवेशकों के पास 6 शेयर हैं वो अपना 1 शेयर टेंडर कर पाएंगे.दूसरे शेयरहोल्डर्स के लिए शेयर एनटाइटलमेंट रेश्यो हर 209 शेयरों के लिए 2 शेयर है यानी 209 शेयरों में से सिर्फ 2 शेयर टेंडर होंगे.
क्या होगी कीमत?
4,150 रुपये का बायबैक मूल्य बीएसई पर शुक्रवार के बंद भाव 3457.60 रुपये से 20% प्रीमियम पर है. दिन के दौरान स्टॉक की कीमत 0.6% बढ़कर 3,478.80 रुपये पर कारोबार कर रही थी.
बढे़गी प्रमोटर की हिस्सेदारी
टीसीएस का अनुमान है कि बायबैक से स्टैंडअलोन आधार पर उसका ईपीएस 58.52 रुपये से बढ़कर 59.18 रुपये हो जाएगा. इसकी नेटवर्थ 49.89 फीसद से बढ़कर 62.56 फीसद हो जाएगी. अगर सारे शेयरधारक अपने शेयर टेंडर कर देते हैं यानी बायबैक सफल रहता है तोप्रमोटरों की कुल शेयरहोल्डिंग 72.3% की तुलना में बढ़कर 72.41% हो जाएगी.
टाटा समूह की बायबैक में रुचि
टाटा समूह की दो होल्डिंग कंपनियों, टाटा संस और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने बायबैक में भाग लेने में रुचि व्यक्त की है और कुल मिलाकर अधिकतम 2,96,15,048 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकती हैं. कुल बायबैक का आकार 4,09,63,855 शेयर है.