स्विट्जरलैंड की ज्यूरिख इंश्योरेंस (Zurich Insurance) कोटक जनरल इंश्योरेंस (Kotak General Insurance) में 51 फीसद की हिस्सेदारी खरीदेगी. निजी बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने घोषणा कर यह जानकारी दी है. यह डील 4,051 करोड़ रुपए में होगी. ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी शेयर खरीदकर और फ्रेश ग्रोथ कैपिटल के जरिए यह हिस्सेदारी खरीदेगी.
कोटक महिंद्रा बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक और कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने ज्यूरिख इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ निश्चित समझौते में प्रवेश किया है, जिसके तहत ज्यूरिख कोटक जनरल इंश्योरेंस में 51% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए लगभग ₹4,051 करोड़ का निवेश करेगा.
बैंक ने कहा कि ज्यूरिख अपने प्रारंभिक अधिग्रहण से तीन साल की अवधि के भीतर 19 फीसद की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करेगा.
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ दीपक गुप्ता ने कहा कि “कोटक महिंद्रा समूह की अखिल भारतीय ‘फिजिटल’ वितरण उपस्थिति और डिजिटल एसेट्स, बी2बी और बी2सी फॉर्मेट में ज्यूरिख की वैश्विक क्षमताओं में कोटक जनरल इंश्योरेंस फ्रैंचाइज़ी के लिए एक परिवर्तनकारी ‘डिजिटल’ प्रभाव पैदा करने की क्षमता है.
यह ट्रांजेक्शन भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की शर्तों के अधीन है. इस डील को अभी RBI, IRDAI और (CCI) से मंजूरी मिलनी बाकी है.