बढ़ती मुश्किलों के बीच फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) के लिए एक अच्छी खबर आई है. Swiggy का खाने का कारोबार मुनाफे में आ गया. स्विगी के सीईओ और सह-संस्थापक श्रीहर्ष मजेटी ने ट्विटर डाले एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी का फूड डिलीवरी कारोबार अपने वर्ग में नौ वर्ष से भी कम समय में मुनाफे की स्थिति में पहुंचने वाली वैश्विक कंपनियों में शामिल हो गया है. मजेटी ने यह भी कहा कि कंपनी की अपने फूड डिलीवरी कारोबार में निवेश के सही नतीजे मिलने शुरू हो गए हैं.
स्विगी के लिए यह खबर ऐसे समय में आई है जब ऐसा लग रहा था कि कंपनी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. हाल ही में एक और बड़े निवेशक ने कंपनी के वैल्युएशन में कटौती की घोषणा की थी. अमेरिकी निवेशक बैरन कैपिटल (Baron Capital) ने अपनी बुक में स्विगी की वैल्युएशन 34% कम कर दी है. ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी निवेशक ने स्विगी का वैल्युएशन घटाया है. इससे पहले इन्वेस्को (Invesco) ने जनवरी 2023 के अंत तक स्विगी का वैल्युएशन 33 फीसदी घटाकर $5.5 अरब डॉलर कर दिया जो पहले $8.2 अरब डॉलर पर था.
बैरन कैपिटल ने कम की वैल्युएशन
दरअसल, सीमित पूंजी के कारण स्विगी में लगातार गिरावट बनी हुई है. यही वजह है कि पहले इन्वेस्को और अब बैरन कैपिटल ने स्विगी मूल कंपनी Bundl Technologies Pvt. की फेयर वैल्यू कम की है. बैरन कैपिटल अपने इमर्जिंग मार्केट्स फंड के जरिए स्विगी में 0.8% की हिस्सेदारी रखी थी. यूएस मार्केट रेग्युलेटर SEC को दी गई जानकारी के मुताबिक, बैरन कैपिटल ने जनवरी 2022 में स्विगी में लगभग 76.7 मिलियन डॉलर में 11,578 शेयर खरीदे थे. लेकिन इसके बाद, स्विगी में हुए गिरावट को देखते हुए दिसंबर 2022 तक, इसने अपने इन्वेस्टमेंट की वैल्यू घटाकर 50.9 मिलियन डॉलर कर दी, जो करीब 34% कम हो गई. इसके बाद स्विगी की वैल्युएशन भी 9.5 बिलियन डॉलर से गिरकर 6.3 बिलियन डॉलर पर आ गई है.
इन्वेस्को ने भी दिया था झटका
इससे पहले इन्वेस्को ने इसी साल जनवरी के अंत तक स्विगी में अपनी वैल्युएशन घटाकर करीब 5.5 बिलियन डॉलर कर दी थी. बीते दो हफ्तों में निवेशकों ने कई भारतीय स्टार्टअप्स के वैल्युएशन में कमी की है. इसमें स्विगी के अल्वा, ओला (OLA), बाइजूस फार्मेस और पाइन लैब्स (Pine Labs) के नाम शामिल हैं. स्विगी का वैल्युएशन कम होने के बाद अब यह अपनी प्रतिद्वंद्वी, Zomato के लगभग लेवल में आ गया है. इस समय जोमैटो का मार्केट कैप 6.8 बिलियन डॉलर यानी 54,890 करोड़ रुपए है
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।