जापानी समूह सॉफ्टबैंक ने शुक्रवार को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से एकीकृत लॉजिस्टिक्स प्रदाता डेल्हीवरी में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी 739 करोड़ रुपये में बेच दी. एनएसई के पास उपलब्ध थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, सॉफ्टबैंक ने अपने सहयोगी एसवीएफ डोरबेल (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 1,83,05,480 शेयर बेचे, जो डेल्हीवरी में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.
शेयरों का निपटान औसतन 403.51 रुपये की कीमत पर किया गया, जिससे कुल सौदे का आकार 738.64 करोड़ रुपये बैठता है.इस लेनदेन के बाद, डेल्हीवरी में सॉफ्टबैंक की हिस्सेदारी 14.46 प्रतिशत से घटकर 11.96 प्रतिशत रह गई है.
मार्च में, सॉफ्टबैंक ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 954 करोड़ रुपये में डेल्हीवरी में 3.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी.
Published - November 18, 2023, 02:55 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।