1. अदानी मामले पर सेबी ने मांगा अतिरिक्त समय कैपिटल मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने अदानी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय मांगा है… सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को अदानी-हिंडनबर्ग मामले पर जांच की रिपोर्ट 14 अगस्त को दाखिल करने के लिए कहा था..इस मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को तय की गई है… इस बीच अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी पोर्ट्स के ऑडिटर डेलॉइट ने पिछले हफ्ते त्यागपत्र दे दिया है…इस खबर के आने के बाद सोमवार को अदानी समूह के ज्यादातर शेयर टूट गए.
2.सुप्रीम कोर्ट ने स्पाइसजेट को दिया नोटिस सुप्रीम कोर्ट ने लो कॉस्ट एयरलाइन SpiceJet के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह को क्रेडिट सुइस की याचिका पर अवमानना का नोटिस भेजा है. एयरलाइन पर आरोप है कि उसने कोर्ट से मंजूर पेमेंट सेटलमेंट प्लान का पालन नहीं किया है. इसके अलावा SpiceJet एयरलाइन को जून तिमाही में 205 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. अच्छे तिमाही नतीजे की वजह से सोमवार को एयरलाइन के शेयरों में उछाल आया. कारोबार के अंत में SpiceJet के शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 33.67 रुपए पर बंद हुए.
3. Continuum करेगी 40 करोड़ डॉलर के बॉन्ड की रीफाइनेंसिंग मॉर्गन स्टैनली के बैकिंग वाली भारतीय रीन्यूएबल एनर्जी फर्म S&P 40 करोड़ डॉलर के अपने फ्लोटिंग रेट वाले बॉन्ड्स की रीफाइनेंसिंग करेगी. इससे कंपनी के लिए ब्याज दरों में कमी आएगी और करेंसी का जोखिम कम होगा.
4. MTN में हिस्सेदारी खरीदेगी मास्टरकार्ड Mastercard Inc अफ्रीका की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी MTN के फाइनेंशियल टेक कारोबार में माइनॉरिटी स्टेक खरीदने जा रही है. इस सौदे से एमटीएन की वैल्यूएशन करीब 5.2 अरब डॉलर हो गई है.
5. गो फर्स्ट ने मांगी 100 करोड़ रुपए की इमरजेंसी फंडिंग संकट में चल रही एयरलाइन GoFirst ने बैंकों से 100 करोड़ रुपए का इमरजेंसी लोन मांगा है ताकि उड़ानों का संचालन किया जा सके. कंपनी का कहना है कि इस फंड से बीमा और रिपेयर जैसे कामकाजी लागत को पूरा किया जाएगा. फिलहाल एयरलाइन की उड़ानें 16 अगस्त तक बंद हैं.
6. Ramkrishna Forgings को मिला करोड़ों का ऑर्डर Ramkrishna Forgings को उत्तर अमेरिका से 107 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है… इसके तहत कंपनी रेयर एक्सल और ट्रांसमिशन कम्पोंनेंट की आपूर्ति करेगी.
7. इस साल का पहला यूनिकॉर्न बन सकती है Zepto क्विक डिलिवरी फर्म Zepto नए फंडिंग राउंड में 15 करोड़ डॉलर जुटाने की तैयारी कर रही है. इस फंडिंग से कंपनी का वैल्यूएशन बढ़कर 1.3 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा. इससे ऐसा लगता है कि यह स्टार्टअप इस साल का देश का पहला यूनिकॉर्न बन सकती है.
8. हीरो फिनकॉर्प लाएगी 4 हजार करोड़ का IPO हीरो मोटोकॉर्प से जुड़ी फाइनेंस कंपनी Hero FinCorp करीब 4 हजार करोड़ रुपए का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इसके लिए कई इनवेस्टमेंट बैंकर्स से बातचीत की है.
9. ITC के शेयरधारकों को ऐसे मिलेंगे होटल के शेयर ITC Hotels Demerger की योजना के तहत अब ITC के शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर के बदले ITC Hotels के 10 शेयर मिलेंगे. ITC के बोर्ड ने सोमवार को इस प्लान को मंजूरी दे दी है. पूरी तरह से मंजूरी हासिल करने के बाद ITC Hotels के शेयर अगले 15 महीनों में लिस्ट हो सकते हैं.
10. मुत्थूट फाइनेंस के शेयर में भारी गिरावट मुत्थूट फाइनेंस के शेयर में सोमवार को भारी गिरावट आई है. कारोबार के दौरान शेयर करीब 9 फीसद टूटकर 1236 रुपए तक पहुंच गया. अंत में यह करीब 5 फीसदी टूटकर 1282.30 रुपए पर बंद हुआ. Morgan Stanley ने कंपनी की रेटिंग घटाकर अंडरवेट कर दी है.
11. किर्लोस्कर ऑयल के शेयर में तेजी किर्लोस्कर ऑयल इंजन के शेयरों में सोमवार को 8 फीसदी से ज्यादा उछलकर 518.75 रुपए की ऊंचाई तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में यह करीब 4 फीसद की तेजी के साथ 498.30 रुपए पर बंद हुआ. पिछले एक साल में इस शेयर में करीब 191 फीसद का उछाल आ चुका है.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।