ग्नेलमार्क अपनी सब्सिडियरी में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी निरमा को 5,651.5 करोड़ रुपये में बेचेगी दवा कंपनी ग्लेनमार्क फॉर्मास्युटिकल्स अपनी सब्सिडियरी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज में 75% हिस्सेदारी 5,651.5 करोड़ रुपये में निरमा लिमिटेड को बेचेगी. ग्लेनमार्क ने शेयर बाजार को इस प्रस्तावित सौदे की जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की बैठक में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (जीएलएस) के 9,18,95,379 शेयर निरमा लिमिटेड को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. दोनों पक्षों के बीच हुए पक्के समझौते के मुताबिक, यह बिक्री 615 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गयी है.
भारतीय स्टार्टअप रोडज़ेन अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक पर सूचीबद्ध भारतीय स्टार्टअप रोडज़ेन अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक पर लिस्ट किया गया है. रोडज़ेन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित होने वाला एक प्रमुख ग्लोबल ऑटो इंश्योरेंस टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में उभरा है. इसके सामान्य शेयर नैस्डैक ग्लोबल मार्केट में ‘RDZN’ नाम के तहत और इसके शेयर वारंट नैस्डैक कैपिटल मार्केट में ‘RDZNW’ नाम के तहत कारोबार कर रहे थे.
अदानी समूह को महाराष्ट्र में स्मार्ट मीटर लगाने का 13,888 करोड़ रुपये का ठेका अदानी समूह को महाराष्ट्र में स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका मिला है. समूह को 13,888 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटर लगाने के दो ठेके सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी से मिले हैं. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, स्मार्ट मीटर लगाने के लिये महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) ने कुल छह कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं जिनमें से दो अदानी समूह को मिले हैं.
सेबी ने गलत तरीके से कारोबार करने के लिए 11 इकाइयों पर लगाया 55 लाख रुपये का जुर्माना मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बीएसई पर cash share option सेगमेंट में गलत तरीके से कारोबार करने में शामिल होने के लिए 11 इकाइयों पर कुल 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सभी पर 5-5 लाख का जुर्माना लगाया गया है.
एचडीएफसी म्युचुअल फंड को फेडरल बैंक और चार अन्य में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिली एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को फेडरल बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और तीन अन्य बैंकों… डीसीबी बैंक, करुर वैश्य बैंक और सिटी यूनियन बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.5 प्रतिशत तक करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति मिल गई है. बैंक ने शेयर बाजार को बारे में जानकारी दी है.
अपर्णा अय्यर विप्रो की नई सीएफओ नियुक्त इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी विप्रो ने कहा कि उसके चीफ फाइनेंस ऑफिसर (सीएफओ) जतिन दलाल के इस्तीफे के बाद अपर्णा सी अय्यर को तत्काल प्रभाव से नया सीएफओ नियुक्त किया गया है. अय्यर वर्ष 2003 से ही कंपनी से जुड़ी हुई हैं. वे चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर काम कर रहीं थीं.
विवेक कटोच इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन के नये अध्यक्ष ग्राहकों को सीधे सामान बेचने वाली कम्पनी ओरिफ्लेम इंडिया के कारपोरेट मामलों के निदेशक (एशिया) विवेक कटोच को भारत में डायरेक्ट सेलिंग उद्योग की शीर्ष संस्था इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन (आईडीएसए) का नया अध्यक्ष चुना गया है. कटोच को दूसरी बार इस पद के लिए चुना गया है.
ओयो ने जनवरी-जुलाई में कॉर्पोरेट जगत से जुड़े 2,800 नए ग्राहक जोड़े हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े ऑनलाइन प्लेटफार्म ओयो ने जनवरी-जुलाई 2023 में कॉर्पोरेट जगत से जुड़े 2,800 ग्राहक जोड़े. ये सालाना आधार पर 11.75 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा ओयो बिजनेस ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट 2023’के अनुसार जनवरी-जुलाई 2023 में बिजनेस ट्रैवल में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत राजस्व वृद्धि दर्ज की है.
जैगल प्रीपेड की शेयर बाजार में धीमी शुरुआत फिनटेक कंपनी जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 164 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ लिस्टिड हुए. बीएसई पर शेयर 1.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 162 रुपये पर लिस्ट हुए. हालांकि बाद में चार प्रतिशत की बढ़त के साथ 170.70 रुपये पर पहुंच गया.
साम्ही होटल्स के शेयर सात प्रतिशत के उछाल के साथ लिस्ट साम्ही होटल्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 126 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले करीब सात प्रतिशत की बढ़त के साथ लिस्ट हुए. बीएसई पर शेयर ने 3.61 प्रतिशत के उछाल के साथ 130.55 रुपये पर शुरुआत की. बाद में यह 5.55 प्रतिशत बढ़कर 133 रुपये पर पहुंच गए. वहीं एनएसई पर इसने 6.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 134.50 रुपये पर कारोबार शुरू किया.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।