Adani-Hindenburg Case Latest News: लम्बे चल रहे अदानी-हिंडनबर्ग जांच में अब सेबी को और वक्त नहीं चाहिए. सेबी ने सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि अब अदानी-हिंडनबर्ग के 24 में से 22 मामलों में जांच पूरी हो चुकी है. ऐसें में और अब जांच के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत नहीं है. विदेशी रेगुलेटर्स की तरफ से जानकारी न मिलने की वजह से 2 मामलों की जांच पूरी नहीं हो पाई है.
लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटनाक्रम बाजार नियामक के खिलाफ अवमानना कार्यवाही के लिए एक पूर्व याचिका के बाद आया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट की निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी जांच समाप्त करने में विफलता का आरोप लगाया गया था. SEBI की तरफ से 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट जारी की गई थी जिस पर 29 अगस्त को सुनवाई होनी थी. हालांकि इसे टाल दिया गया और फिर 13 अक्टूबर को सुनवाई हुई. इस रिपोर्ट को अभी भी सार्वजनिक नहीं किया गया है. बता दें कि सेबी की एक्सपर्ट कमिटी अदानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच कर रही है.
Published - November 24, 2023, 05:51 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।