1. पतंजलि फूड्स ने 1,000 रुपए प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर ऑफर फॉर सेल यानी OFS लॉन्च किया है. OFS का फ्लोर प्राइस बुधवार को शेयर की 1,228.05 रुपए की क्लोजिंग से करीब 19 फीसदी डिस्काउंड पर है. OFS की घोषणा के बाद गुरुवार को पतंजलि फूड्स का शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर खुला. इस OFS के जरिए प्रमोटर अपनी 9 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे.संस्थागत निवेशकों के लिए यह OFS गुरुवार को खुला था जिसको 2 गुना बोलियां मिली हैं. लेकिन छोटे निवेशकों को इसमें निवेश का मौका 14 जुलाई यानी शुक्रवार को मिलेगा. जून 2023 के अंत तक प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की पतंजलि फूड्स में करीब 80.8 फीसद हिस्सेदारी थी. SEBI के न्यूनतम पब्लिक होल्डिंग norms को ध्यान में रखते हुए प्रमोटर्स को अपनी हिस्सेदारी घटाकर 75 फीसदी तक लानी है.
2. Low cost airline कंपनी SpiceJet के प्रमोटर अजय सिंह ने कंपनी में 500 करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है. दरअसल प्रमोटर की ओर से मुश्किल में चल रही एयरलाइन कंपनी को रास्ते पर लाने की कोशिश की जा रही है. इससे कंपनी की माली हालत में सुधार होगा. इस निवेश योजना के तहत कंपनी नए शेयर या कन्वर्टिबल इंस्ट्रुमेंट जारी कर सकती है.12 जुलाई को हुई कंपनी की बोर्ड बैठक के बाद यह घोषणा की गई है. इसी हफ्ते ऐसी रिपोर्ट आई थी कि एविएशन रेगुलेटर DGCA ने स्पाइसजेट की निगरानी को बढ़ा दिया है. .और कई lessors ने SpiceJet को लीज पर दिए विमान वापस मांगे हैं.
3. फ्यूचर एंटरप्राइजेज को खरीदने के लिए कई दिग्गज ग्रुप ने अपनी रुचि दिखाई है. दिवालिया प्रक्रिया का सामना कर रही कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने कहा कि मुकेश अंबानी समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल, नवीन जिंदल के जिंदल समूह और जीबीटीएल ने कंपनी को खरीदने के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट यानी EoI जमा किए हैं.रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप की डील टूट जाने के बाद इस साल 27 फरवरी को NCLT ने फ्यूचर ग्रुप के लिए कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी की प्रक्रिया को मंजूरी दी थी.
4. क्विक डिलिवरी फर्म Zepto इस साल यानी 2023 में देश का पहला यूनिकॉर्न बन सकता है.यह स्टार्टअप सीरीज ई फंडिंग राउंड के जरिए पूंजी जुटाने की कोशिश में लगा है जिसके बाद इसका वैल्युएशन 1 अरब डॉलर के पार हो सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह स्टार्टप करीब 15 करोड़ डॉलर की रकम जुटा सकता है जिसके बाद इसका वैल्युएशन बढ़कर 1.3 अरब डॉलर होने का अनुमान है जो फिलहाल 90 करोड़ डॉलर है.इस राउंड में StepStone Group और Nexus Venture Partners जैसे निवेशक हिस्सा ले सकते हैं.
5. फूड एवं ग्रॉसरी डिलिवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने LYNK Logistic को खरीदने का ऐलान किया है. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि इसके लिए डील हो चुकी है, लेकिन यह सौदा कितने रकम में हुआ है, कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है. इस सौदे से Swiggy को डिलिवरी बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए अपनी टेक्नोलॉजी को मजबूत करने में मदद मिलेगी.
6. HFDC बैंक और HDFC के विलय के बाद बनी नई एंटिटी HFDC बैंक का गुरुवार को शेयर बाजार में पहली बार कारोबार हुआ. इस combined entity का मार्केट कैप बढ़कर 12.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाने की उम्मीद लगाई गई थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कंपनी का मार्केट कैप सिर्फ 9.17 लाख करोड़ रुपए के आसपास रहा. हालांकि निफ्टी में इसका वेटेज सबसे ज्यादा 14.43 फीसदी हो गया है.बैंक का वेटेज रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी RIL से 3.63% ज्यादा है. मर्जर के बाद HFDC बैंक अब एशिया का सबसे बड़ा बैंक हो गया है.
7. कंपनियों के प्रमोटर्स के परिवार के सदस्यों के बीच हुए फाइनेंशियल समझौतों की जानकारी देना अब जरूरी हो गया है.सेबी ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है.सेबी ने कहा है कि नोटिफिकेशन की तारीख तक समझौतों की जानकारी को स्टॉक एक्सचेंजों को देनी होगी.पहले यह समझा जा रहा था कि कुछ ही समझौतों की जानकारी साझा करनी थी. .प्रमुख शेयर होल्डर्स के बीच हुए वित्तीय समझौतों की जानकारी मिलने से पारदर्शिता बढ़ेगी.
8. Venus Remedies के शेयरों में गुरुवार 13 जुलाई से ट्रेडिंग रोक दी गई है.शेयर में आई अप्रत्याशित तेजी के बाद सेबी को ज्यादा निगरानी के तहत यह कदम उठाना पड़ा. सेबी ने बताया कि BSE और NSE दोनों प्लेटफॉर्म पर इस शेयर में ट्रेडिंग नहीं हो पाएगी.Enhanced Surveillance Measures यानी ESM के तहत यह कार्रवाई की गई है.सेबी ने 500 करोड़ रुपए से कम मार्केट कैप वाली कंपनियों के लिए हाल में यह फ्रेमवर्क शुरू किया है.
9. फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने यूपीआई आधारित पेमेंट एप्लिकेशन जोमैटो UPI को नए यूजर्स के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. कंपनी ने फीडबैक और ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया में सुधार के लिए जोमैटो यूपीआई को नए यूजर्स के लिए फिलहाल निलंबित करने का फैसला किया है.इस खबर के बाद गुरुवार को Zomato का शेयर 84.50 रुपए तक पहुंच गया जोकि 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है. कारोबार के अंत में यह शेयर 6 फीसद से ज्यादा तेजी के साथ 82.35 रुपए पर बंद हुआ.
10. ONGC से मिले ऑर्डर की वजह से गुरुवार को Deep Industries के शेयरों में करीब 12 फीसदी का उछाल आया. दिन में कारोबार के दौरान BSE पर इसके शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई 220.05 रुपए तक पहुंच गए. हालांकि कारोबार के अंत में यह करीब पौने चार फीसद की तेजी के साथ 203.45 रुपए पर बंद हुए. कंपनी को ONGC से करीब 130 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिले हैं.ये ऑर्डर ड्रिलिंग रिग और उपकरणों से जुड़ा है.जिसकी अवधि 3 साल की है.
11. Anand Rathi Wealth के शेयरों में गुरुवार को 17% का उछाल आया. पहली तिमाही में आए शानदार नतीजों की वजह से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली.पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 34 फीसदी बढ़कर 53 करोड़ रुपए पहुंच गया.कंपनी की कुल आय 32.8% बढ़कर ₹178 करोड़ रुपए रही है. गुरुवार को इसके शेयर ने ₹1092.65 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ. कारोबार के अंत में यह करीब 8 फीसद तेजी के साथ 1,008.20 रुपए पर बंद हुआ.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।