Bank Employees Salary Hike: अगर आप या आपका कोई खास बैंक कर्मचारी है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. बैंक कर्मचारियों की सैलरी में जल्द इजाफा हो सकता है. वित्त मंत्रालय ने इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) को वेतन एग्रीमेंट पर चर्चा शुरू करने को कहा है. मंत्रालय ने एक दिसंबर, 2023 तक इस बातचीत को पूरा करने की बात कही है. यानी इस साल दिसंबर तक बैंक कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है.
दरअसल, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का मौजूदा वेतन एग्रीमेंट 1 नवंबर, 2022 को ख़त्म हो गया है. अब सरकार बैंक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली यूनियन से इस संबंध में बात कर रही है.. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि वित्त मंत्रालय ने पत्र लिख कर इस विषय को दिसंबर तक निपटाने की बात कही है. बैंक कर्मचारियों का यह मामला लंबे समय से लम्बित है. आईबीए से यह भी कहा है कि एसोसिएशन यह तय करे कि यह बातचीत सही समय पर हो.
वित्त मंत्रालय ने कही यह बात
वित्त मंत्रालय की तरफ से आईबीए को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि सरकार बैंक कर्मचारियों हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. जल्दी ही सभी यूनियन से बात कर इस मामले को सुलझाया जाएगा. सरकार ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि वेतन बढ़ोतरी करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि सरकारी बैंक कर्मचारियों की सैलरी बैंकिंग इंडस्ट्री के बाकी इकाइयों के हिसाब से तय की जाए. यानी साल के अंत तक कर्मचारियों के खाते में मोटी रकम आनी शुरू हो सकती है.
बैंक कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा जटिल
संबंधित अधिकारी ने कहा है कि बैंकिंग सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था का जरूरी हिस्सा है. ऐसे में बैंक कर्मचारियों के सही माहौल और सरली जरूरी है, ताकि वो बेहतर तरीके से काम कर सकें. सरकारी बैंकों के कर्मचारियों का की सलेरी में इजाफा एक जटिल प्रक्रिया है. कई अलग-अलग मुद्दों के आधार पर बैंक कर्मचारियों की सैलरी तय होती है. गौरतलब है कि बैंक कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा को लेकर पहले भी लंबी बातचीत होती रही है. पिछला वेतन समझौता 3 साल पहले 2020 में पूरा हुआ था. इस समझौते के तहत बैंक कर्मचारियों की सैलरी में 15 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी.