पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा मिल रहा है. इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तेजी देखते हुए कार कंपनियां भी इस पर तेजी से काम कर रही है. हालांकि अभी भारत में इलेक्ट्रिक कार में टाटा की पकड़ मजबूत है लेकिन बाकी कंपनियां भी टाटा को टक्कर देने की तयारी में है. Tiago EV और Nexon EV का भारतीय बाजार में जबरदस्त जलवा है, इनकी लाइफ ज्यादा है और मेंटेनेंस भी काफी कम है. हालांकि इलेक्ट्रिक कारों की कीमत ज्यादा है लेकिन दूसरी तरफ ये पेट्रोल-डीजल वाली कार से किफायती है. ऐसे में ये कारें लोगों की पसंद बनती जा रही हैं.
रेनॉल्ट जल्दी लॉन्च करेगो ईवी टाटा के बाद अब रेनॉल्ट भी बहुत जल्द बेहद सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है. रेनॉल्ट भारतीय बाजार में रेनॉल्ट क्विड ईवी (Renault Kwid EV) उतारने की तैयारी कर रही है जिसकी कीमत टियागो ईवी से कम होगी और रेंज काफी ज्यादा होगी. दरअसल, बाजार में ईवी की मांग को देखते हुए कंपनी अब 1 साल में ही अपनी क्विड ईवी को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने अब तक इसके दाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी कीमत 8 लाख रुपए से भी कम हो सकती है.
सिंगल चार्ज में चलेगी 400 किमी बाजार में चली रही क्विड से इसका डिजाइन कुछ अलग बताया जा रहा है. इसकी लाइट, बंपर, ग्रिल आदि को बदल दिया जाएगा. इसमें हंपी फर्श नहीं दिखेगा. यानी अभी चलने वाली क्विड से ये अलग दिखेगी. कार के सस्पेंशन में भी बदलाव दिखेगा. इसे ज्यादा लोड लेने के हिसाब से बनाया गया है. इस कार में ड्राइवर डिस्प्ले पूरी तरह से डिजिटल होगा और इसमें तीन से चार ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे. हालांकि कंपनी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन इस क्विड में 26.8 किलोवॉट का बैटरी पैक होगा जो 44 बीएचपी पावर जनरेट करेगा. ये बैटरी पैक कार को सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक की रेंज देगा.
भारत में बनेगी ईवी रिनॉल्ट ने इससे पहले बताया था कि भारत में इलेक्ट्रिक कारों की सफलता को देखते हुए आने वाले समय में यहां और भी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की जाएंगी. इतना ही नहीं, वहीं रिनॉल्ट की पहली इलेक्ट्रिक कार को लगभग 60 फीसद तक भारत में यानी स्थानीय तौर पर ही तैयार किया जाएगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।