रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2023-2024 की दूसरी तिमाही के नतीजों को जारी कर दिया है. दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 5,058 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 4,518 करोड़ रुपए रहा था. समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय 9.8 प्रतिशत बढ़कर 24,750 करोड़ रुपए हो गई.
वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही यानी जून तिमाही में रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा 4,863 करोड़ रुपए था. सितंबर तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू में 9.89 फीसद की बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस दौरान रेवेन्यू बढ़कर 24,750 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में रेवेन्यू करीब 3 फीसद बढ़ा है. पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 24,042 करोड़ रुपए रहा था.
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो का EBITDA तिमाही आधार पर बढ़ गया है और इस दौरान EBITDA 3 फीसद बढ़कर 12,953 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. पिछली तिमाही में EBITDA 12,578 करोड़ रुपए था.
Published - October 27, 2023, 06:41 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।