Reliance Jio Q4 Result: मार्च में समाप्त हुई तिमाही में रिलायंस जियो स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13 फीसद बढ़ कर 5,337 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में परिचालन से कंपनी को 25,959 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11 फीसद अधिक है.
मार्च तिमाही में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ 5337 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के 4716 करोड़ रुपये की तुलना में 13.16 फीसद अधिक रहा. बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध मुनाफा 20,466 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 12.4 फीसद अधिक है.
पूरे वित्त वर्ष के राजस्व के बारे में कंपनी ने सूचित किया है कि मार्च 2024 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का राजस्व 1,00,119 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 10.2 फीसद अधिक है.