Reliance Industries Update: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा दी है. कंपनी ने बताया कि भारी बहुमत के साथ तीनों भाई बहन को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स पद पर नियुक्ति किए जाने का प्रस्ताव पारित हो गया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 32 वर्षीय जुड़वां ईशा और आकाश को रिलायंस के बोर्ड में नियुक्त होने के लिए 98 फीसद से ज्यादा वोट मिले, जबकि 28 वर्षीय अनंत को 92.75 फीसद वोट मिले.
90 फीसदी से ज्यादा वोट
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 26 अक्टूबर, 2023 को बहुमत के साथ रिजॉल्युशन पारित हो गया. गौरतलब है कि नीता अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था. 28 अगस्त 2028 को रिलायंस इंडस्ट्री के एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया था कि ईशा, आकाश, अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड में बतौर नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर शामिल किए जाएंगे. अंतिम फैसले के लिए शेयरहोल्डर्स से मंजूरी मिलने का इंतजार था, जबकि कंपनी के बोर्ड से तीनों को बोर्ड में शामिल करने के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी मिल चुकी थी.
किसके पास क्या जिम्मेदारी?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलग-अलग बिजनेस को पहले से ही ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी संभाल रहे हैं. इस समय ईशा अंबानी पर रिलायंस रिटेल और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी है, जबकि आकाश अंबानी टेलीकॉम और डिजिटल कारोबार रिलायंस जियो इंफोकॉम को देख रहे हैं. अनंत अंबानी पर एनर्जी कारोबार की जिम्मेदारी है. अगस्त में एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा था कि वे रिलायंस की अगली पीढ़ी के नेतृत्व को तैयार करेंगे. गौरतलब है कि अनंत अंबानी को बोर्ड में शामिल करने को लेकर विवाद हो गया था. दरअसल, कुछ शेयरहोल्डर्स को इस जिम्मेदारी के लिए अनंत अंबानी के अनुभव को लेकर संदेह था. इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज यानी IiAS ने शेयरधारकों से बोर्ड में अनंत अंबानी की नियुक्ति के खिलाफ वोट करने को कहा था.