1. आईडीबीआई बैंक ने ज़ी एंटरटेनमेंट के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) से गुहार लगाई है.आईडीबीआई बैंक ने एनसीएलटी के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी मांगी गई थी. एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने 19 मई, 2023 को बैंक की याचिका खारिज कर दी थी.
2. मैक्स फैशन ने केरल के कोच्चि में देश में अपना सबसे बड़ा शोरूम खोला है.यह कुल 25,000 वर्गफुट क्षेत्र में फैला है और यह भारत में कंपनी का 465वां और वैश्विक स्तर पर 850वां स्टोर है. इसके साथ कंपनी ने अगले वित्त वर्ष तक भारत देके लगभग 200 शहरों में 100 नई दुकानें खोलने की योजना बनायी है.
3. वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर ने पैलेट पूलिंग मंच लीप इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी हासिल की है. हालांकि ये सौदा कितने में हुआ इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है. केकेआर की ओर से जारी बयान के अनुसार, macroeconomic friendly परिस्थितियों और लॉजिस्टिक्स पर आधारित इस निवेश के ज़रिए अगले 25 में भारत की वृद्धि को आगे बढ़ाने मदद मिलेगी.
4. जीई पावर इंडिया को गुजरात राज्य बिजली निगम लि. से 440 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.जीई पावर इसके तहत फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली का डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, पैकिंग के साथ उसे लगाने, चालू करने और पीजी परीक्षण का काम करेगी. कंपनी को इस ऑर्डर को जनवरी, 2026 तक पूरा करना है.
5. सार्वजनिक क्षेत्र की पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश के नागदा में 85 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के लिए 554.91 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इस पर 554.91 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आने का अनुमान है. परियोजना को आवंटन तिथि से 10 महीने में पूरा किया जाना है.
6. अडाणी विल्मर को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 79 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. कंपनी को यह घाटा खाद्य तेल कीमतों में गिरावट के कारण हुआ है. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 194 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
7. सिनेमाघर चलाने वाली पीवीआर आईनॉक्स को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 81.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है . पीवीआर आईनॉक्स की कुल आय जून तिमाही में 1,329.8 करोड़ रुपये और कुल व्यय 1,437.7 करोड़ रुपये रहा. आईनॉक्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी परिचालन आय 1,304.9 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 981.4 करोड़ रुपये थी.
8. स्टेनलेस स्टील के होज बनाने वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सेबी से आईपीओ की मंजूरी मिल गई है.आईपीओ के तहत कंपनी 160 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी. कंपनी नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 35 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी. इसके अलावा 84 करोड़ रुपये की राशि कार्यशील पूंजी की जरूरत पर खर्च की जाएगी. कुछ राशि कंपनी सामान्य कामकाज और अधिग्रहण पर खर्च करेगी.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।