दिग्गज फिनटेक कंपनी Paytm को लेकर एक अच्छी रिपोर्ट आई है. Paytm अगले 2 से 3 साल में साउंडबॉक्स डिवाइसेज के 1.5 करोड़ नए ग्राहक जोड़ सकती है. बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में सबसे पहले उतरने का फायदा कंपनी को मिल रहा है, लेकिन अब इसमें प्रतिस्पर्धा भी तेजी से बढ़ रही है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत में बड़े पैमाने पर साउंडबॉक्सेज लगाने वाली पेटीएम पहली कंपनी थी. इस प्रक्रिया में इसने एक नया बाजार तैयार किया है. इसकी वजह से पेटीएम को इस स्पेस में सबसे पहले उतरने का फायदा मिल रहा है.’
रिपोर्ट में कहा गया है कि साउंडबॉक्सेज के लिए देश में करीब 2.5 करोड़ मध्यम आकार के SMEs और 1.5 से 1.7 करोड़ छोटे कारोबारी ग्राहक हो सकते हैं. BofA की रिपोर्ट के अनुसार, ‘इस सेक्टर में अवसर की वजह यह है कि भारत में 4 से 4.5 करोड़ व्यापारी हैं. इनमें से करीब 25 लाख बड़े कारोबारी हैं जो बड़े बैंकों के जरिए काम करते हैं. इनमें 2 से 2.5 करोड़ टैक्स देने वाले SMEs और 1.5 से 1.7 करोड़ छोटे टर्नओवर वाले SMEs हैं.
कैसे मिल रहा फायदा?
साउंडबॉक्स स्पेस में पहले उतरने का पेटीएम को इसलिए फायदा मिल रहा है क्योंकि छोटे कारोबारियों को एक से ज्यादा बॉक्स की जरूरत नहीं होती और जिसने पहले ले लिया वह पेटीएम के ही बॉक्स इस्तेमाल करता है.
दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम ने अब तक करीब 65 लाख साउंडबॉक्स डिवाइसेज लगाए हैं. पेटीएम इस फील्ड में सबसे पहले आई थी. लेकिन अब उसे फोनपे और भारतपे जैसे प्रतिस्पर्धियों से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. फोनपे ने करीब 22 लाख डिवाइसेज लगाए हैं, जबकि भारतपे ने करीब 9 लाख डिवाइसेज लगाए हैं.