फिनटेक कंपनी पेटीएम(Paytm) की लोन ग्रोथ में तेज उछाल आया है. कंपनी का कस्टमर बेस भी तेजी से बढ़ रहा है. बाजार में इसकी पकड़ मजबूत होती जा रही है और इसलिए ज्यादातर दुकानदार लेनदेन यानी दैनिक ट्रांजैक्शन के लिए पेटीएम को अपना रहे हैं. पेटीएम से लेनदेन करने वाले यूजर्स की संख्या में इस तिमाही के शुरूआती दो महीनों में सालाना आधार पर 24 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के यूजर्स की संख्या 9.2 करोड़ हो गई है. अप्रैल-मई में कंपनी की लोन ग्रोथ में 169 फीसद की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज हुई.
पेटीएम ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस अपडेट में बताया है कि पेमेंट मोनेटाइजेशन में वह लीड कर रही है. इतना ही नहीं, बाजार में पीओएस मशीन जैसे पेमेंट डिवाइस के सब्सक्राइबर्स में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक लगभग 75 लाख दुकानदारों ने इसे अपनाया है. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, अप्रैल-मई 2023 में पेटीएम के जरिए दुकानों पर 2.65 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ. इसके बाद, पेटीएम का टोटल मर्चेंट जीएमवी सालाना आधार पर 35 फीसदी बढ़ गया.
लोन में दिख रही मजबूती
पेटीएम की बाजार में पकड़ मजबूत होने से कंपनी की लोन ग्रोथ भी तेजी से बढ़ रही है. अप्रैल-मई में इसने सालाना आधार पर 169 फीसद की तेजी के साथ 9618 करोड़ रुपए का लोन बांटा है. पेटीएम की ये तेजी पोस्टपेड और पर्सनल दोनों तरह के लोन में दिख रही है. लोन के दायरे को बढ़ाने के लिए कंपनी ने बैंकों और बड़े एनबीएफसी के साथ साझेदारी की है. कंपनी के पास अभी सात लेंडिंग पार्टनर्स हैं और वित्त वर्ष 2024 तक इसका लक्ष्य तीन-चार और लेंडर्स को जोड़ने का है.
शेयर्स पर कैसा रहा असर?
पेटीएम की ग्रोथ बढ़ रही है लेकिन ऑपरेटिंग परफॉरर्मेंस अपडेट का असर उसके शेयर्स पर नहीं दिख रहा है. एक तरफ पेटीएम ने वित्त वर्ष 2023 के ऑपरेटिंग परफॉरर्मेंस अपडेट में अपनी मजबूती का खुलासा किया है. बीएसई में सोमवार को पेटीएम का शेयर 724 पर खुला जो इसका दिन का ऊपरी स्तर रहा. नीचे में यह शेयर 714 तक फिसला. कारोबार के अंत में यह आधा फीसद की गिरावट के साथ 714 रुपए पर बंद हुआ. यानी अच्छे कारोबारी आंकड़ों का कंपनी के शेयर पर कोई सकारात्मक असर नहीं दिखा.