मुश्किलों में घिरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है. चावला ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सख्त कार्रवाई का सामना कर रही है.
पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communication) ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों को इस इस्तीफे की सूचना दी. कंपनी ने कहा कि चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए 8 अप्रैल, 2024 को इस्तीफा दे दिया. उन्हें 26 जून को कामकाजी घंटों के बाद पीपीबीएल से मुक्त कर दिया जाएगा, बशर्ते आपसी सहमति से कोई बदलाव न हो.
चावला पिछले साल जनवरी में ही पीपीबीएल से जुड़े थे. लेकिन उनके कार्यकाल में पीपीबीएल नियामकीय मानकों का बार-बार उल्लंघन करने की वजह से हाल में आरबीआई के सख्त निर्देशों की जद में आ गई. आरबीआई ने 31 जनवरी को अपने आदेश में कहा था कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट, फास्टैग और अन्य इंस्ट्रूमेंट्स में जमा या टॉप-अप स्वीकार न करे. बाद में यह समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई थी.
रिजर्व बैंक की सख्ती के बाद पेटीएम के प्रमोटर विजय शेखर शर्मा ने पिछले महीने पीपीबीएल के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन का पद छोड़ दिया और बैंक के निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया गया. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) के पास पीपीबीएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. हालांकि, पेटीएम पीपीबीएल को अपनी सहायक इकाई बताती है.
पेटीएम ने कहा कि ओसीएल और पीपीबीएल के बीच लगभग सभी समझौते एक मार्च, 2024 को खत्म कर दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी दुकानदारों से जुड़ाव और यूपीआई सेवाएं बढ़ाने के लिए बैंकिंग भागीदारों के साथ सहयोग जारी रखे हुए है.
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने गुरुवार को ओसीएल को मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में यूपीआई में भाग लेने की मंजूरी दी थी. एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक पेटीएम के लिए भुगतान प्रणाली प्रदाता (PSP) बैंकों के रूप में कार्य करेंगे.
Published - April 9, 2024, 07:09 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।