सरकार के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ONDC को फूड एग्रीगेटर कंपनियों Zomato और Swiggy के लिए खतरा बताया जा रहा है. ONDC प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे प्रोडक्ट और सेवाएं Zomato और Swiggy के मुकाबले बहुत सस्ते दामों पर मिल रहे हैं. इस वजह से Zomato और Swiggy पर भी प्रोडक्ट और सेवाएं सस्ती करने का दबाव बढ़ सकता है. शायद यही वजह है कि मंगलवार को शेयर बाजार में Zomato के शेयर में भारी गिरावट देखी गई.
क्या है ONDC? ONDC यानी Open Network for Digital Commerce एक open source network है जिसे सरकार ने डेवलप किया है.. इस पर स्थानीय और छोटे कारोबारियों को एक नेटवर्क इनेबल्ड एप्लिकेशन मिलता है.. ONDC का लक्ष्य ई-कॉमर्स रिटेलर्स के लिए एक ओपन प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देना है. इससे छोटे कारोबारियों की उनके कारोबार को बढ़ाने में और इस क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के वर्चस्व को कम करने में मदद मिलेगी. ONDC से होने वाले फायदों को आसान शब्दों में समझते हैं. इससे ये होगा कि छोटे कारोबारी और दुकानदार ग्रॉसरी, फूड ऑर्डर एवं डिलीवरी, होटल बुकिंग और ट्रैवल समेत तमाम कारोबारों में अपनी पहुंच बढ़ा पाएंगे.. यानी ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएंगे. सितंबर 2022 में सबसे पहले बेंगलुरु में ONDC शुरू किया गया था.. इस समय ONDC प्लेटफॉर्म कई शहरों में उपलब्ध है और लोग सबसे अच्छी डील पाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. ये Platform रेस्टोरेंट के ओनर को सीधे कस्टमर को फूड आइटम्स सेल करने की सुविधा देता है.. इसमें Swiggy, Zomato जैसे third party apps नहीं है, इसलिए फूड आइटम्स सस्ते मिल रहे हैं. ONDC के जरिए इस समय हर दिन 10,000 ऑर्डर प्लेस किए जा रहे हैं.
कितनी बड़ी चुनौती? खासकर फूड डिलिवरी के क्षेत्र में ओएनडीसी के मजबूती के साथ उभरने के बाद Swiggy, Zomato के शेयर दबाव में हैं. ओएनडीसी इन एग्रीगेटरों के लिए कितनी बड़ी चुनौती साबित हो सकता है, इस बारे में ब्रोकिंग फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि Swiggy, Zomato को अभी ONDC से अभी कोई खतरा नहीं है. इस सरकारी ई कॉमर्स प्लेटफार्म को मजबूत होने में अभी समय लगेगा. हालांकि भविष्य में Swiggy, Zomato जैसी कंपनियों को ONDC से खतरा जरूर हो सकता है. हालांकि यह खतरा तभी बढ़ेगा जब ONDC का नेटवर्क बड़ा होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।