फिनटेक कंपनी पेटीएम मनी ने भारत में खुदरा निवेशकों को बॉन्ड में निवेश के लिए नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए खुदरा निवेशक सरकारी, कॉरपोरेट और टैक्स-फ्री सहित तीन तरह के बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. इस मंच के जरिए निवेशक एक क्लिक के जरिए अपनी पसंद के बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं.
पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर ने एक बयान में बताया, ‘निवेशकों के लिए सुरक्षा और सुरक्षा के साथ बेहतर और सहज प्रौद्योगिकी से जुड़ी सुविधाएं जरूरी हैं. पेटीएम का नया मंच इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. हमारा मानना है कि बॉन्ड पहली बार निवेश करने वाले लोगों के लिए पूंजी बाजार में प्रवेश करने का सबसे अच्छा तरीका है. प्रत्येक भारतीय के पास एक डायवर्सिफाइड वेल्थ पोर्टफोलियो होना चाहिए जिसमें बॉन्ड इसका मुख्य हिस्सा हो.’
ये सुविधाएं मिलेंगी
कंपनी ने कहा है कि पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर बांड्स पर निवेश से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी ताकि निवेशक आसानी से अपने निवेश को समझ सकें और अपने रिटर्न का विश्लेषण कर सकें. कंपनी म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान और इक्विटी में निवेश की पहले से ही सुविधा दे रही है. निवेशक पेटीएम मनी ऐप के डैशबोर्ड बॉन्ड पर कूपन बनाम यील्ड, क्लीन प्राइस बनाम डर्टी प्राइस, कूपन फ्रीक्वेंसी और कूपन रिकॉर्ड तारीखों से संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
क्या है योजना?
पेटीएम भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से रजिस्टर्ड ब्रोकर है. कंपनी ने कहा है कि वह भारत में एक सुरक्षित और पारदर्शी बॉन्ड उत्पाद लाने और नया करने के लिए मौजूदा नियामक ढांचे का फायदा ले रही है. पेटीएम मनी पर बॉन्ड अर्ली एक्सेस वेटलिस्ट प्रोग्राम के साथ लॉन्च किए जा रहे हैं. कंपनी ने कहा कि उसका मानना है कि देश में 100 करोड़ निवेशकों तक पहुंचने की क्षमता है, जिसके लिए ‘बांड’ पूंजी बाजार में प्रवेश करने का सबसे अच्छा तरीका साबित होगा.