एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के नए डिजाइन, रंग और फीचर्स सामने आ गया है . टाटा ग्रुप की स्वामित्व वाली एयरलाइन अब फिरोजी और नारंगी रंग के साथ एक नए कलेवर में दिखेगी. एयर इंडिया एक्सप्रेस अभी AIX कनेक्ट (पूर्व में एयर एशिया इंडिया) को अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में हैं.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस नए डिजाइन को मुंबई एयरपोर्ट पर लॉन्च किया गया है. गौरतलब है कि अभी हाल में ही एयर इंडिया ने अपनी नई ब्रांड की पहचान का खुलासा किया था. इसके बाद अब इसके नए डिजाइन और रंग का खुलासा हुआ है. पीटीआई के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि एयरलाइन के नए डिजाइन में ऑरेंज और एक्सप्रेस फिरोजा में प्रीमियम रंग पैलेट हैं, जिसमें एक्सप्रेस टेंजेरीन और एक्सप्रेस आइस ब्लू रंग भी शामिल हैं.
एयरलाइन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पहले नए बोइंग 737-8 विमान की पोशाक भी नए डिजाइन से प्रेरित है. आगामी विमानों में भारत के ट्रेडिशनल प्रिंट जैसे- अजरख, पटोला, कांजीवरम, कलमकारी आदि समेत अन्य पारंपरिक पैटर्न पर आधारित होंगे. यानी इसके पोशाक भारत के आर्ट एंड कल्चर को दिखाएंगे. दरअसल, इसके लिए कंपनी ने ‘पैटर्न ऑफ इंडिया’ थीम पर काम कर रही है जो राष्ट्र की भावना को दर्शाती है. एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक सिंह ने बताया कि री-ब्रांडिंग इसकी महत्वाकांक्षी विकास और परिवर्तन यात्रा में एक नए चरण का प्रतीक है, जो आधुनिक ईंधन-कुशल बोइंग बी737-8 विमान को शामिल करने के साथ शुरू हो रही है.
आलोक सिंह ने कहा कि अगले पांच साल के दौरान हमारा लक्ष्य घरेलू भारत और शॉर्ट हॉल इंटरनेशनल मार्केट्स तक फैले नेटवर्क के साथ करीब 170 नैरो बॉडी विमानों के बेड़े को डेवलप करना है. साथ ही अगले 15 महीनों में 50 विमान बेड़े में शामिल किए जाने की तैयारी है. दूसरी तरफ एयर इंडिया के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया का विलय अब अंतिम चरण में है. ऐसे में एयरलाइन ने डिजाइन से लेकर पैटर्न तक कई चीजों में बड़े बदलाव के साथ विमान को नए कलेवर में उतारने की तयारी कर रही है.