निसान मोटर इंडिया (Nissan Motor India) नवंबर 2020 और दिसंबर 2023 के बीच बनी मैग्नाइट (Magnite) गाड़ियों को वापस मंगा रही है. ‘फ्रंट डोर हैंडल सेंसर’ में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है. हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी कि कितनी इकाइयों में गड़बड़ी पाई गई हैं.
निसान मोटर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है. बेस मॉडल एक्सई और मिड मॉडल एक्सएल के लिए यह पहल की गई है. इस गड़बड़ी से ग्राहकों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ता है.
दिसंबर 2023 के बाद बनाई गई सभी निसान मैग्नाइट इकाइयां एकदम सही हैं. कंपनी प्रभावित वाहनों के मालिकों को सूचित करना शुरू करेगी और उन्हें आश्वासन देगी कि वे अपने वाहनों का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं.
कंपनी के अनुसार, ग्राहक अपने नजदीकी अथॉराइज्ड निसान सर्विस सेंटर में जा सकते हैं, जहां सेंसर को नि:शुल्क सही कराया जा सकता है. निसान मैग्नाइट पांच सीट वाला ‘कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी’ वाहन है.
Published - April 18, 2024, 03:35 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।