अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के प्रमुख मुंद्रा बंदरगाह ने अक्टूबर में 1.61 करोड़ टन माल ढुलाई (कार्गो हैंडलिंग) कर एक रिकॉर्ड बनाया है. भारत में किसी भी बंदरगाह द्वारा अबतक यह माल ढुलाई (माल चढ़ाने या उतारने) का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.
एपीएसईज़ेड ने बयान में कहा, देश के सबसे बड़े बंदरगाह मुंद्रा बंदरगाह ने 210 दिन में 10 करोड़ टन का आंकड़ा पार कर लिया, जो पिछले साल के 231 दिन के रिकॉर्ड को पार कर गया.
बयान के अनुसार, मुंद्रा में कंटेनर में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत और तरल पदार्थ एवं गैस में 14 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
इसने केवल 203 दिन में 42 लाख टीईयू (बीस फुट समतुल्य इकाई) कंटेनर को संभालने का एक और मील का पत्थर हासिल किया, जो पिछले वित्त वर्ष में 225 दिन में हासिल किया गया था.
बयान के अनुसार, बंदरगाह ने वित्त वर्ष 2024-25 में 20 करोड़ टन ढुलाई का लक्ष्य रखा है.
गहरे बहाव को बनाए रखने की अपनी क्षमता को देखते हुए मुंद्रा बंदरगाह बड़े जहाजों को संभालने के लिए अच्छी तरह से सुसज्जित है.
Published - November 6, 2023, 07:41 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।