फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी मेटा चेन्नई में अपना पहला डेटा सेंटर बनाने जा रही है. यह डेटा सेंटर रिलायंस इंडस्ट्रीज के कैंपस में बनेगा. भारत में इस डेटा सेंटर के होने से देश में तेजी से डेटा प्रोसेसिंग होगा. फिलहाल, भारतीय यूजर्स का डेटा सिंगापुर में मेटा के डेटा सेंटर में आता है. हालांकि, रिलायंस या मेटा की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में हुई थी डील!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी और मार्क जुकरबर्ग के बीच यह डील कथित तौर पर मार्च में ही हो गई थी. दरअसल, मार्च में जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था. इस पार्टी में देश-विदेश की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी. इसमेंमार्क जुकरबर्ग भी आए थे. इसी दौरान मुकेश अंबानी और मार्क जुकरबर्ग के बीच इस डेटा सेंटर को लेकर बात पक्की हो गई थी.
ग्लोबल डेटा सेंटर्स का खर्च होगा कम
गौरतलब है कि चेन्नई के अंबत्तूर इंडस्ट्रियल एस्टेट में 10 एकड़ का कैंसस ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिजिटल रियल्टी, तीनों का ज्वाइंट वेंचर है, जो 100-मेगावाट आईटी लोड की क्षमता रखता है. यहां मेटा के सेंटर होने से यूजर्स को भी कई तरह के फायदे होंगे. मेटा अब देश भर में कई स्थानों पर चार से पांच नोड्स ऑपरेट कर पाएगा, जिससे भारत में तेजी से डेटा प्रोसेसिंग होगा. इससे ग्लोबल डेटा सेंटर्स का खर्च भी कम हो जाएगा. गौरतलब है कि ओपन-सोर्स लार्ज लेंग्वेज मॉडल पर बेस्ड मेटा की लामा सीरीज भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है, जिससे ऐप बनाया जाता है.
दिनभर की बड़ी बिजनेस खबरें देखने के लिए अभी डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप