Top 25 Selling Cars In March 2024: पिछले काफी समय से भारतीय बाजारों में मारुति सुजुकी की कारों का दबदबा रहा है. मारुति सुजुकी वैगनआर हो या मारुति सुजुकी बलेनो या फिर मारुति सुजुकी स्विफ्ट, हर महीने मारुति की कारें ही बेस्ट सेलर रही है. लेकिन इस महीने यानी मार्च 2024 में टाटा की पंच ने मारुति को पीछे छोड़ दिया है. इस महीने भारत में टाटा पंच की कारें सबसे ज्यादा बिकी हैं.
टाटा पंच दे रही खास ऑफर टाटा पंच अभी पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है. टाटा पंच का 10.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. टाटा पंच ईवी के एम्पावर्ड +S LR ACFC वेरिएंट को खरीदने पर अभी 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि ये छूट लोकेशन और कार के स्टॉक पर निर्भर करेगी.
मारुति सुजुकी की 10 कारें टॉप-25 में मार्च 2024 की टॉप 25 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की 10 कारें हैं, वहीं टाटा मोटर्स की 4 और महिंद्रा की 4 कारें शामिल हैं. 17,547 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा पंच मार्च 2024 की बेस्ट सेलिंग कार है. वहीं, 16,458 यूनिट्स बेच कर हुंडई क्रेटा दूसरे स्थान पर रही है. 16,368 यूनिट्स के साथ तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी वैगनआर है.
टॉप-25 बेस्ट सेलिंग कारें (मार्च 2024) 1- Tata Punch की 17,547 यूनिट्स बिकीं 2- Hyundai Creta की 16,458 यूनिट्स बिकीं 3- Maruti Wagon R की 16,368 यूनिट्स बिकीं 4- Maruti Dzire की 15,894 यूनिट्स बिकीं 5- Maruti Swift की 15,728 यूनिट्स बिकीं 6- Maruti Baleno की 15,588 यूनिट्स बिकीं 7- Mahindra Scorpio N + Classic की 15,151 यूनिट्स बिकीं 8- Maruti Ertiga की 14,888 यूनिट्स बिकीं 9- Maruti Brezza की 14,614 यूनिट्स बिकीं 10- Tata Nexon की 14,058 यूनिट्स बिकीं 11- Maruti Fronx की 12,531 यूनिट्स बिकीं 12- Maruti Eeco की 12,019 यूनिट्स बिकीं 13- Maruti Grand Vitara की 11,232 यूनिट्स बिकीं 14- Mahindra Bolero की 10,347 यूनिट्स बिकीं 15- Toyota Innova Crysta + HyCross की 9900 यूनिट्स बिकीं 16- Hyundai Venue की 9614 यूनिट्स बिकीं 17- Maruti Alto की 9332 यूनिट्स बिकीं 18- Kia Sonet की 8750 यूनिट्स बिकीं 19- Hyundai Exter की 8475 यूनिट्स बिकीं 20- Kia Seltos की 7912 यूनिट्स बिकीं 21- Mahindra XUV700 की 6611 यूनिट्स बिकीं 22- Tata Tiago की 6381 यूनिट्स बिकीं 23- Mahindra Thar की 6049 यूनिट्स बिकीं 24- Tata Altroz की 5985 यूनिट्स बिकीं 25- Toyota Hyryder की 5965 यूनिट्स बिकीं
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।