देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) जिम्नी के पांच दरवाजे वाले संस्करण का निर्यात शुरू कर दिया है. कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार, इस मॉडल को लातिनी अमेरिका, पश्चिम एशिया और अफ्रीका सहित विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात किया जाएगा. मारुति सुजुकी ने इससे पहले नवंबर, 2020 में तीन दरवाजों वाली जिम्नी का लातिनी अमेरिका और अफ्रीका जैसे क्षेत्रों में निर्यात करने के लिए उत्पादन शुरू किया था.
जून में 5 दरवाजे वाली जिम्मी को पेश किया था
कंपनी ने इसी साल जून में पांच दरवाजों वाली जिम्नी को घरेलू बाजार में पेश किया था. एमएसआई के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने कहा कि हमारे निर्यात पोर्टफोलियो में भारत निर्मित पांच दरवाजों वाली जिम्नी निश्चित रूप से विदेशी ग्राहकों में उत्साह पैदा करेगी.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप, हमारी कंपनी अब विभिन्न खंड में 17 वाहनों की विस्तृत श्रृंखला का निर्यात कर रही है. हम भारत निर्मित यात्री वाहनों के निर्यात में अग्रणी भूमिका को बनाए रखने के अपने प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध हैं. पिछले वित्त वर्ष में यात्री वाहन खंड में एमएसआई शीर्ष निर्यातक थी. इसने पिछले वित्त वर्ष में 2,55,439 यात्री वाहनों का निर्यात किया, जो वित्त वर्ष 2021-22 के 2,35,670 इकाई के आंकड़े से आठ प्रतिशत अधिक है.
Published - October 11, 2023, 06:57 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।