शेयर बाजारों में तेजी के बीच 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण संयुक्त रूप से पिछले सप्ताह 67,259.99 करोड़ रुपए बढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 819.41 अंक यानी 1.12 प्रतिशत मजबूत हुआ था. होली और गुड फ्राइडे की वजह से पिछले सप्ताह तीन दिन ही कारोबार हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 45,262.59 करोड़ रुपए बढ़कर 20,14,010.63 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,533.26 करोड़ रुपए बढ़कर 6,71,666.29 करोड़ रुपए हो गया.
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण 5,218.12 करोड़ रुपए बढ़कर 5,78,484.29 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 4,132.67 करोड़ रुपए बढ़कर 7,69,542.65 करोड़ रुपए हो गया.
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 4,029.69 करोड़ रुपए बढ़कर 11,00,184.60 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 2,819.51 करोड़ रुपए बढ़कर 5,32,946.04 करोड़ रुपए हो गया. आईटीसी का एमकैप 264.15 करोड़ रुपए बढ़कर 5,35,032.74 करोड़ रुपए हो गया.
हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 10,691.45 करोड़ रुपए घटकर 14,05,102.38 करोड़ रुपए और इन्फोसिस का 4,163.13 करोड़ रुपए कम होकर 6,22,117.38 करोड़ रुपए रहा।
भारती एयरटेल का मूल्यांकन 3,817.18 करोड़ रुपए घटकर 6,95,038.48 करोड़ रुपए रहा. सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही. इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.
Published - March 31, 2024, 12:31 IST
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।