1. अदानी ग्रुप बुधवार को 2-3 खबरों के चलते फोकस में रहा..पहली खबर ये है कि अदानी ग्रुप की 3 कंपनियों के शेयरों में हुए सौदे मार्केट रेग्युलेटर SEBI के रडार पर हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला अदानी पावर, अदानी ग्रीन और अंबूजा सीमेंट से जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है. कि SEBI को इन तीनों कंपनियों के शेयरों में कुछ डीलिंग्स के मामले में. इनसाइडर ट्रेडिंग का शक है. फिलहाल SEBI शेयरों की डीलिंग्स को लेकर जानकारी जुटा रहा है. दूसरी खबर ये है कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर अदानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani ने कहा है. कि कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए. हिंडनबर्ग रिपोर्ट का इस्तेमाल किया. अदानी ग्रुप के शेयरहोल्डर्स को लिखे पत्र में ग्रुप चेयरमैन ने कहा है. कि कई लोगों ने ग्रुप को लेकर. न्यूज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत धारणाएं गढ़ीं.
2. Tata Group को लेकर बुधवार को दो बड़ी खबरें आई हैं.. पहली ये कि ग्रुप की एयरलाइन कारोबार से जुड़ी कंपनी Air India और विस्तारा के विलय को लेकर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI ने कुछ आपत्तियां जाहिर की हैं. और इन्हीं आपत्तियों के मद्देनजर CCI ने विलय को लेकर Air India को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. रिपोर्ट में कहा गया है. कि विलय की वजह से CCI को एविएशन सेक्टर में प्रतिस्पर्धा यानी competition कम होने की आशंका है. जिसे ध्यान में रखते हुए यह नोटिस भेजा गया है. घरेलू एविएशन सेक्टर में फिलहाल 2 कंपनियों का दबदबा है. अधिकतर कारोबार इंडिगो के पास है. उसके अलावा एयर इंडिया से जुड़ी कंपनियों के पास ज्यादा कारोबार है.दूसरी खबर ये है कि टाटा संस ने Docomo टेलीकॉम से जुड़े सेटलमेंट पर 1,500 करोड़ रुपए की टैक्स मांग को बॉम्बे HC में चुनौती दे दी है जिसपर Directorate General of the GST Intelligence यानी DGGI ने कोर्ट से अगली सुनवाई के लिए 3 महीने के एक्सटेंशन की यानी मौहलत की मांग की है..ये मामला 2017 का है जब टाटा संस ने NTT Docomo के साथ सेटलमेंट के तौर पर $12.7 लाख डॉलर का भुगतान किया था..इस सेटलमेंट को लेकर DGGI ने कंपनी से 1,500 करोड़ रुपए के टैक्स की मांग की थी.DGGI की अर्जी पर जुलाई के पहले हफ्ते में सुनवाई हो सकती है
3. Edtech कंपनी बायजूस की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. Byju’s के दिग्गज निवेशक Prosus ने कंपनी के वैल्युएशन में भारी कटौती की है. प्रोसस ने निवेशकों के सामने रखी अपनी annual report यानी वार्षिक रिपोर्ट में बायजूस का वैल्युएशन सिर्फ 5.1 अरब डॉलर आंका है.. इससे पहले बायजूस ने 22 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर फंडिंग जुटाई थी. प्रोसस से पहले बायजूस के एक और निवेशक ब्लैकरॉक ने भी उसकी वैल्युएशन को घटाया था. प्रोसस ने कहा है कि FY23 के दौरान भारतीय फूड डिलिवरी स्टार्टअप स्विगी के घाटा 80 फीसदी बढ़ा है.बावजूद इसके कि Swiggy के फूड डिलिवरी कारोबार की GMV यानी gross merchandise value में 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया है. कि भारत में इस साल यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की लिस्ट में सिर्फ 3 कंपनियां शामिल हुई हैं. देश में अब यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स का आंकड़ा घटकर 83 रह गया है जो 2021 में 100 से ऊपर था.
कॉरपोरेट जगत की अन्य खबरों के लिए देखिए ‘कॉरपोरेट सेंट्रल’ का ये एपिसोड-
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।